ग्वालियर । ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र के पिंटो पार्क इंडिस्ट्रीयल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग को बुझाने के लिए दमकल अमला पहुंच चुका है। खबर लिखे जाने तक निगम का अमला आग बुझाने में लगा हुआ है। हालांकि अभी तक फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया नहीं जा सका था। निगम ने मौके पर आग बुझाने के लिए तीन फायरब्रिगेड भेजी हैं।
जानकारी के मुताबिक पिंटोपार्क इंडस्ट्रीयल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग किन कारणों से लगी है। इस बात का अभी तक पता नहीं चला है। आग की सूचना तुरंत फैक्ट्री के मजदूरों ने प्रबंधन व फायरब्रिगेड को दी। मौके पर तुरंत निगम का अमला पहुंच गया और आग को बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। आग लगने की वजह फैक्ट्री में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हालांकि फायर अमला आग लगने के कारणों का पता कर रही है।
The post ग्वालियर के पिंटोपार्क इंडस्ट्रीयल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग appeared first on Nishpaksh Mat