भोपाल। जानापाव में परशुराम लोक में बनने वाला रोप-वे अब पीपीपी मोड पर बनेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 करोड़ देने की घोषणा की थी। जब डीपीआर बनी तो खर्च 34 करोड़ रुपए आ रहा है। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि रोप-वे का काम बड़ा है। पिलर सहित अन्य काम भी करना होंगे। इसके लिए पीपीपी मोड पर प्रस्ताव बुलाए जाएंगे। जानापाव में शासन द्वारा स्वीकृत 10 करोड़ की राशि से श्रद्धालुओं के ठहरने सहित अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। सितंबर में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। इंदौर मेट्रो के ट्रायल रन के साथ ही मुख्यमंत्री चार नए फ्लायओवर के निर्माण की शुरुआत भी करेंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा यह ब्रिज नेशनल हाईवे से मिले फंड से बनेंगे। यह फ्लायओवर निरंजनपुर (देवास नाका), सत्यसाईं चौराहा, मूसाखेड़ी और आईटी पार्क चौराहे पर बनना हैं। इसी के साथ सीएम नगर निगम, आईडीए सहित अन्य एजेंसियों के एक हजार करोड़ से ज्यादा के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा इंदौर जिले की बेची गई जमीन में जिला प्रशासन को 17 करोड़ रुपए मिले हैं। इससे इंदौर में ही विकास कार्य होंगे। कलेक्टर के मुताबिक कल्याण मिल की जमीन शासन की हो चुकी है। यहां बड़ा ग्रीन बेल्ट है, जिसे संरक्षित किया जाएगा। इसके लिए बाउंड्रीवॉल बनाने का काम होगा।
The post जानापाव में रोप-वे, पीपीपी मोड पर बनेगा appeared first on Nishpaksh Mat