नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी मारुति सुजुकी एरिना के रिटेल चेन ने 6 साल पूरे कर लिए हैं।मारुति सुजुकी कंपनी ने 2017 में इस नेटवर्क को शुरु किया था। देशभर में एरिना के 2,853 आउटलेट्स हैं। कंपनी ने एफवाय 2023-24 में कुल 68प्रतिशत एरिना मॉडल्स सेल किए हैं। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, विपणन और बिक्री, शशांक श्रीवास्तव, ब्रांड की सफलता में एरेना के योगदान पर प्रकाश डालते हैं। वित्त वर्ष 23-24 से जुलाई 23 तक 29प्रतिशत से अधिक की स्टैंडअलोन बाजार हिस्सेदारी के साथ, एरेना के 9 उत्पादों के पोर्टफोलियो ने मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 68प्रतिशत का योगदान दिया है।बता दें कि एरिना लाइनअप में ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, ईको, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा और ब्रेज़ा शामिल हैं। कंपनी के अनुसार हर महीने लगभग इनके 10000 यूनिट्स की सेल होती है।
The post एरिना के रिटेल चेन ने 6 साल पूरे किए appeared first on Nishpaksh Mat