भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। शहर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 360 से ऊपर पहुंच चुका है। जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस साल के अंत तक डेंगू के 368 मरीज सामने आ चुके हैं।
राजधानी भोपाल की बात करें तो अस्पतालों में डेंगू मरीजों की लंबी कतार लगी हुई हैं। वहीं मलेरिया विभाग इसे एलाइजा जांच के अभाव में मानने से इंकार कर रहा है। विभाग निजी अस्पतालों द्वारा की गई डेंगू की जांच को सही नहीं मान रहा है। उनका कहना है कि रैपिड कीट या अन्य माध्यमों की जांचों से डेंगू की पुष्टि नहीं होती है। इसी वजह से अभी तक भोपाल की सरकारी रिकार्ड के मुताबिक डेंगू के 6 मरीज ही भर्ती हैं। जबकि हकीकत में निजी अस्पतालों में डेंगू संदिग्धों की संख्या इससे अधिक है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को डेंगू के 34 नए मामले सामने आए हैं। ज्यारोग्य और जिला अस्पताल में कुल 204 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 3 साल की बच्ची सहित 34 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई। पीडि़तों में ग्वालियर जिले के 10 मरीज़ और अन्य जिलों के 24 मरीज़ शामिल हैं। जिले में अब डेंगू का आंकड़ा बढक़र 371 तक पहुंच गया है।
The post MP News: राजधानी में बढ़ा डेंगू का प्रकोप appeared first on Nishpaksh Mat