
Assembly Election 2022: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग (Election commission of India) ने आज उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) के तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने भी माना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मतदान कराना काफी चुनौतीपूर्ण होगा. पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों पर नजर दौड़ाएं तो देश में कोरोना के 1,41,986 नए केस सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिविटी रेट अब 9.28% हो गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि फरवरी में कोरोना के नए केस पीक पर होंगे. महामारी की बढ़ती रफ्तार के बीच इन राज्यों में चुनाव कराना बड़ी चुनौती है.
आइए जानते हैं 5 चुनावी राज्यों में कोरोना का क्या है हाल :-
उत्तर प्रदेश में बिगड़ रहे कोरोना से हालात
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को जहां कोरोना के 2036 नए मामले सामने आए थे वहीं शुक्रवार को ये संख्या बढ़कर 4223 हो गई है. जबकि राज्य में शनिवार को कोरोना के 6411 नए केस सामने आए हैं. पिछले दो दिनों में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई थी जबकि शुक्रवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 17.23 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 12,327 मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. पिछले महीने की 20 तारीख तक जब हर दिन जहां 15 से 20 मामले सामने आ रहे थे, वहीं शुक्रवार को कोरोना के 814 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. जबकि शनिवार को कोरोना के 1560 नए मरीज मिले और संक्रमण की दर दस प्रतिशत के खतरनाक स्तर को पार कर गई है. राज्य में अब तक कोरोना से 3.47 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 7,423 लोगों की जान जा चुकी है.
मणिपुर में भी तेजी से बिगड़ रहे हालात
मणिपुर में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. मणिपुर में 31 दिसंबर तक 10 केस रिकॉर्ड किए गए थे, जबकि 7 जनवरी को कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक कुल 1.26 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के चलते अब तक 2009 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
पंजाब में भी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
पंजाब में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 30 दिसंबर से पहले जहां राज्य में कोरोना के 166 केस रिकॉर्ड किए जा रहे थे, वहीं अब ये संख्या 2874 के ऊपर पहुंच गई है. फिलहाल प्रदेश में 6.13 लाख कुल केस हैं जबकि कोरोना से अब तक 16,663 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राज्य में अभी भी 9425 लोग अपना इलाज करा रहे हैं.
गोवा में तेजी से बिगड़ रहे हालात, 1500 के करीब पहुंचे केस
गोवा में क्रिसमस और नए साल के जश्न के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. 25 दिसंबर से पहले तक राज्य में 25 नए केस सामने आ रहे थे जो 31 दिसंबर तक 261 पर पहुंच गए थे. बुधवार को यहां 1002 मामले दर्ज किए गए जबकि शुक्रवार को इसने 1432 के आंकड़े को छू लिया. अभी तक राज्य में कुल 1.86 लाख केस मिल चुके हैं, जबकि 3530 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 5931 लोगों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें :- बढ़ते कोरोना पर महाराष्ट्र सरकार की नई पाबंदी, राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, जिम और ब्यूटी सैलून रहेंगे बंद
इसे भी पढ़ें :- Uttar Pradesh: चुनावों की घोषणा के बाद कोरोना ने बढ़ाई चिंता, दो दिन में दोगुनी हुई संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में आए 6411 नए केस