
भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों (Corona Cases) से देशभर में खौफ पसर गया है. दो हफ्ते पहले तक जहां लोग एक सामान्य जीवन जी रहे थे. वहीं अब फिर से वो चारदीवारी में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. रोजाना देशभर से संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से कोविड-19 के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 44,388 नए मामले सामने आए हैं. जबकि दिल्ली में संक्रमण के 22,751 नए मामले दर्ज किए गए.
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,695 नए मामले देख गए. पश्चिम बंगाल की बात करें तो वहां 24,287 नए मामले सामने आए और तमिलनाडु में संक्रमण के 12,895 नए मामले रिकॉर्ड हुए. वहीं, पिछले 24 घंटों में देशभर से 1,79,723 नए केस दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान 146 लोगों की मौत हो गई. भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट का विस्तार भी तेजी से हो रहा है. देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 4,033 हो गई है.