कांग्रेस (Congress) नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में शानदार प्रदर्शन करेगी और भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी. राजस्थान के वरिष्ठ नेता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम पंजाब में भारी बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे. पायलट के साथ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी संवाददाताओं को सम्बोधित किया.
पायलट ने कहा कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी भावी मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ पंजाब में चुनाव लड़ेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह लेने के बाद इस बारे में फैसला किया जाएगा. अन्य राज्यों के चुनावों के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि हम गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में सरकार बनाएंगे. पायलट ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान में शामिल थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी को विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रहने का आरोपी ठहराया था. उन्होंने कहा, पांच साल तक न तो समाजवादी पार्टी ने, न ही बसपा ने विपक्ष की भूमिका निभाई. चाहे लखीमपुर खीरी हो या उन्नाव, हाथरस हो या दलित मुद्दा, हर बार कांग्रेस पार्टी ने ही मामला उठाया.
भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पायलट ने कहा कि एक दर्जन विधायकों और कुछ मंत्रियों ने पार्टी छोड़ी है. उन्होंने कहा कि जनता यह खेल देख रही है और भाजपा ज्यादा दिनों तक मतदाताओं को मूर्ख नहीं बना सकती. उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन ऐसा अभी तक तो नहीं हो सका है. पायलट ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो अन्य घटक दलों के साथ मिलकर भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर शिकस्त दे सकती है. उन्होंने ईंधन एवं रसोई गैस की कीमतों में ‘बेतहाशा’ उछाल के लिए भाजपा-नीत केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.
कार्यकर्ताओं से पूछकर लेंगे सीएम पद पर फैसला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुझे आश्वासन दिया कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते हैं, एक ही व्यक्ति नेतृत्व करेगा. दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा व्यक्ति कसम खाकर अपनी पूरी शक्ति उसकी मदद में लगाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी, पार्टी कार्यकर्ता और पंजाब चाहता है तो फिर हम मुख्यमंत्री का निर्णय लेंगे, हम इसका निर्णय अपने कार्यकर्ताओं से पूछकर लेंगे. राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं है ये एक विचारधारा है और इस विचारधारा में हम सब एक हैं.
इसे भी पढ़ें :- वेस्टर्न यूपी में अमित शाह के दांव से बढ़ी सपा गठबंधन की टेंशन, अखिलेश-जयंत को साथ आकर बताना पड़ा ‘ऑल इस वेल’