
उत्तर प्रदेश में इस विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) में चौतरफा मुकाबला देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दूसरी बार सरकार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. तो वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी अपनी जीत के लिए हर संभव कोशिश करते हुए नजर आ रही हैं. कांग्रेस 2014 की हार के बाद से लगातार अपनी जमीन खो रही है. लेकिन इस बार महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की अगुवाई में अपने भाग्य में बदलाव की उम्मीद कर रही है. उत्तर प्रदेश (UP Elections) के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनावों से जुड़ा हर अपडेट पाने के लिए यहां बने रहें.