देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी घटनाएं घटती हैं. खबरों की आपाधापी में हम कई बार दिनभर की बड़ी खबरों को मिस कर जाते हैं और उनके बारे में नहीं जान पाते. न्यूज बुलेटिन (News Bulletin) में हम आपको बताएंगे वो हर बड़ी खबर, जो पिछले 24 घंटे में टीवी से लेकर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया में छाई रहीं.
रूस पर अमेरिका ने लगाए 2 कड़े आर्थिक प्रतिबंध
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आगाज लगभग हो चुका है. दोनों देशों के संकट के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित किया. अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस यूक्रेन से आगे जाना चाहता है. रूस ने अपनी सेना को यूक्रेन में भेजा है. उन्होंने आगे कहा, ‘हम 2014 से ज्यादा कड़े प्रतिबंध लगाएंगे. रूस पर दो कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं. अमेरिका ने रूस के दो बड़े वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाया है. अमेरिका अब रूस के साथ आगे से व्यापार नहीं करेगा.’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने घोषणा की कि अमेरिका रूसी बैंकों और कुलीन वर्गों के खिलाफ कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाने के आदेश दे रहा है.
यूक्रेन से 242 भारतीय छात्रों को लेकर वापस लौटा Air India का विमान
रूस-यूक्रेन के बीच गहराते विवाद के बीच एयर इंडिया का विमान यूक्रेन से भारतीय को लेकर भारत पहुंच गया है. विमान में 242 छात्र सवार थे. दरअसल यूक्रेन की सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने मंगलवार को वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए बोइंग-787 विमान की उड़ान का संचालन किया था. उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट के मुताबिक, एआई-1947 ने भारतीय समयानुसार नयी दिल्ली से सुबह करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरी थी जोकि यूक्रेन में कीव स्थित हवाई अड्डे पर अपराह्न करीब तीन बजे पहुंची. रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारत ने अपने नागरिकों को वापस लौटने की सलाह दी है.
रीता बहुगुणा जोशी के बेटे ने BJP की बढ़ाई टेंशन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान बुधवार को होना है. लेकिन इससे ठीक पहले एक ऐसी खबर आई है जो बीजेपी खेमे की टेंशन बढ़ा सकती है. यह खबर एक मुलाकात से जुड़ी हुई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी के बीच मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बाद से राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद मयंक सपा जॉइन कर सकते हैं.
स्मृति मांधना और जेमिमा रोड्रिग्स को फ्रेंचाइजियों ने किया रिटेन
भारतीय बल्लेबाज स्मृति मांधना और जेमिमा रोड्रिग्स उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें महिला ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के आगामी सत्र (2022) के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने रिटेन किया है. तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि उनकी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन नहीं किया. भारत की टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा को फ्रेंचाइजी टीमों ने रिटेन नहीं किया है.
मध्य प्रदेश में हटाए गए सभी कोरोना प्रतिबंध
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब लागातर कम हो रहे हैं. ऐसे में सरकार ने लोगों को सभी कोरोना प्रतिबंध से राहत दी है. इसी कड़ी में शिवराज सरकार ने कोरोना को लेकर प्रतिबंध पहले ही हटाए थे, अब नाईट कर्फ्यू का प्रतिबंध भी हटा दिया गया है. नाईट कर्फ्यू हटाने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम ने लोगों से अपील की है कि मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. होली और अन्य त्यौहारों में लापरवाही न बरतें.
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पीएम मोदी को बताया भगवान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम और खुद को हनुमान बताने वाले चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस ने भी नरेद्र मोदी को भगवान बताया है. केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि ‘मोदी जी को मैं भगवान मानकर उनकी पूजा करता हूं और देश के सभी लोगों को भी उनकी पूजा करनी चाहिए’ पारस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा लीडर बताते हुए कहा कि 2024 और 29 के चुनाव में भी विपक्ष के लिए पीएम पद पर कोई वेकेन्सी नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.
संजीव सान्याल बने पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद का पूर्णकालिक सदस्य
संजीव सान्याल को प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है. पैनल के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने इसकी घोषणा की है. संजीव सन्याल प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और इतिहासकार हैं. वो वर्तमान में वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं और 1990 के दशक से वित्तीय बाजारों के साथ काम कर रहे थे. ईएसी-पीएम में उनके शामिल होने से शीर्ष सलाहकार निकाय को मदद मिलने की उम्मीद है. पैनल के अध्यक्ष देबरॉय ने ट्वीट किया, “हम ईएसी-पीएम के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में संजीव सन्याल का स्वागत करते हैं.”
जम्मू-कश्मीर के चुनावी नक्शे को तैयार करने के लिए परिसीमन पैनल का विस्तार
जम्मू-कश्मीर के चुनावी नक्शे को फिर से तैयार करने के लिए परिसीमन आयोग को दो महीने का विस्तार मिला है. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में इस बारे में जानकारी दी है. परिसीमन आयोग का कार्यकाल इस साल 6 मार्च को समाप्त होने वाला था. मार्च 2020 में गठित पैनल को पिछले साल एक साल का विस्तार दिया गया था. पैनल की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई कर रहे हैं. इस पैनल में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव पैनल के प्रमुख केके शर्मा भी शामिल हैं.
एक्टर चेतन कुमार गिरफ्तार
हिजाब विवाद पर सुनवाई कर रहे हाईकोर्ट के जज के खिलाफ ट्वीट कर एक्टर चेतन कुमार मुश्किलों में फंस गए हैं. बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट के जज पर गंभीर आरोप लगाए थे जिस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई, और अब एफआईआर के आधार पर एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
तमिलनाडु नगर निकाय चुनाव में DMK ने चेन्नई में लहराया परचम
तमिलनाडु नगर निकाय चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) ने चेन्नई में अपना परचम लहराया है. पार्टी ने 200 में से 153 सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने वोटरों को धन्यवाद दिया है. बता दें कि द्रमुक सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अन्नाद्रमुक (ADMK) को 15 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस ने 13 सीटें जीती हैं. इसके अलावा सीपीआई-1, सीपीआई (एम)-4, एमडीएमके-2 और अन्य को 5 सीटें मिली हैं. डीएमके ने राज्य के पश्चिमी क्षेत्र को अन्नाद्रमुक से छीन लिया है, जिसे विपक्षी दल का गढ़ माना जाता था. राज्य में एक और शानदार चुनावी जीत से उत्साहित द्रमुक समर्थकों ने पटाखे जलाकर और मिठाई बांट कर पूरे राज्य में जीत का जश्न मनाया.
पाक पीएम ने जताई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट की इच्छा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर परिचर्चा करने की इच्छा जताई है. जिसपर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि बातचीत करना युद्ध करने से बेहतर होता है, लेकिन भारतीय टेलीविजन पर बहस से कोई समस्या कभी सुलझी नहीं, बल्कि बढ़ी है. पीएम इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेद सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ टेलीविजन पर परिचर्चा करना चाहेंगे. उन्होंने मॉस्को की अपनी पहली यात्रा की पूर्व संध्या पर रूस के सरकारी टेलीविजन नेटवर्क ‘आरटी’ से साक्षात्कार के दौरान यह टिप्पणी की.
माकपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
केरल में माकपा कार्यकर्ता हरिदास की हत्या के मामले में चार भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. केरल के कन्नूर जिले में तलास्सेरी के पास रविवार देर रात माकपा के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. केरल पुलिस ने बताया कि पेशे से मछुआरे कोरमबिल हरिदास पर रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे हमलावरों ने न्यू माहे के निकट पुन्नोल में उनके घर के सामने तब हमला किया जब वह काम से लौट रहे थे.
इसे भी पढे़ं: Russia and Ukraine conflict: यूक्रेन का दावा- रूस ने किया एक और हमला, एक सैनिक की मौत और 6 घायल