भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति (Vivek Murthy) ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले महीनों में मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है. मूर्ति ने कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) से लड़ने के लिए धन की कमी पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘बीते दो साल से जो हो रहा है जब हम उसे देखते हैं तो पता चलता है कि जब दुनिया के एक हिस्से में मामले बढ़ते हैं, तो अक्सर दुनिया के दूसरे हिस्से में भी मामलों में वृद्धि होती है. हमें उसके लिए तैयार रहना चाहिए. आप जानते हैं कि कोविड महामारी खत्म नहीं हुई है.’
उन्होंने कहा, ‘आने वाले महीनों में मामलों में वृद्धि और गिरावट हो सकती है. लेकिन लक्ष्य यह होना चाहिए कि लोगों को अस्पताल में भर्ती न होना पड़े. उनके जीवन को बचाना है और हमारे पास ऐसा करने के लिए पहले से कहीं अधिक संसाधन हैं. इसलिए हमारा ध्यान तैयारी पर होना चाहिए, घबराने पर नहीं.’ मूर्ति ने कहा, ‘अभी मुझे इस बात की चिंता है कि हमने पिछले दो सालों में सही संसाधन प्राप्त करने के लिए जितना काम किया है, हमें उन्हें वित्तपोषित करना चाहिए ताकि वे देश भर के लोगों के लिए उपलब्ध हों.’
बीमार व्यक्ति को होता है ज्यादा खतरा
मूर्ति ने कहा, ‘ओमिक्रॉन वेरिएंट की आखिरी लहर के दौरान अधिकांश लोगों ने अपना कोरोना वैक्सीनेशन नहीं करवाया था. वृद्धावस्था और मोटापा जैसी बीमारियां हैं जो किसी को अधिक जोखिम में डालती हैं. अफसोस की बात यह है कि हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो पुरानी बीमारियों से भी जूझ रहे हैं, जैसे- मोटापा और हृदय रोग. इन बीमारियों ने उन्हें अधिक खतरे में डाल दिया है. इसका मतलब है कि एक आबादी के लिए हमें कोविड-19 से संबंधित कदम उठाने के बारे में और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा.
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को देश भर से कोरोना के 1,761 नए मामले सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 3196 लोग डिस्चार्ज हुए और 127 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना के कुल मामले अब 4,30,07,841 हो गए हैं. वहीं, मौत का आंकड़ा 5,16,479 हो गया है. सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में 26,240 सक्रिय मामले हैं. जबकि 4,24,65,122 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं.