पुडुचेरी (Puducherry) के रॉक बीच (Rock Beach) पर स्थित एक मशहूर घाट शनिवार को बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर गहरे दबाव के चलते उठी लहरों की वजह से ढह गया. अभी तक इसमें किसी को भी कोई नुकसान पहुंचने की जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि घाट शनिवार की रात ऊंची लहरों के कारण आंशिक रूप से ढहा है. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर दबाव पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 07 किमी प्रति घंटे की गति के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ा और उसी क्षेत्र पर केंद्रित था. यह श्रीलंका के त्रिंकोमाली से लगभग 310 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में और 260 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था.
आईएमडी ने बताया है कि कि उत्तर तटीय क्षेत्रों तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश और हल्की सी गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं अन्य दक्षिण तटीय क्षेत्रों आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 6 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर हल्की सी गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
तीन दिन पहले भी बना था बंगाल की खाड़ी में दवाब
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में तीन दिन पहले भी कम दबाव वाला क्षेत्र बना था, जब सुबह तमिलनाडु के उत्तरी तट की तरफ बढ़ते समय एक बेहद निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया, जिससे वहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. इस बात की जानकारी मौसम विभाग ने दी. विभाग के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े पांच बजे दबाव क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम के अलावा भूमध्यरेखीय हिंद महासागर से सटे त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 470 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में, नागपट्टिनम (तमिलनाडु) से करीब 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में, पुडुचेरी से 870 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में और चेन्नई से लगभग 950 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था.
मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी
तब विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा था कि शुक्रवार और शनिवार को पश्चिम-मध्य तथा उससे सटी दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश के तटों पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने और मौसम खराब रहने की आशंका है. विभाग ने इसके अलावा गुरुवार और शुक्रवार को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने, जबकि शनिवार को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया था.
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: युद्ध स्तर पर चल रहा ‘ऑपरेशन गंगा’ का काम, आज स्पेशल उड़ानों के जरिए भारत पहुंचे 393 नागरिक