
कांग्रेस को संजीवनी देने की नई कवायद शुरू हो रही है. आज से राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है. वो 150 दिन में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर किसका अधिकार है, इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. 5 जजों की संविधान पीठ तय करेगी कि सुनवाई कब से शुरू हो और कितने दिनों तक बहस चले. सुपर फोर में लगातार दूसरी हार के बाद टीम इंडिया का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भड़काऊ नारेबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. RSS के खिलाफ नारे लगे हैं. एक्टिविस्ट सफूरा जरगर का एडमिशन रद्द होने का विरोध हो रहा है. वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में 3 दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच कर्नाटक के कई जिलों में जनजीवन ठप हो गया है. बेंगलुरु में कई इलाके अंधेरे में डूबे हैं. पानी की सप्लाई भी बंद है. पढ़ें 7 सितंबर 2022 की देश व दुनिया की हर छोटी व बड़ी खबरें…
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में