असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने आज नगांव जिले (Nagaon) में अपने आवास पर निलंबित कांग्रेस विधायक शशिकांत दास (Sashikanta Das) से मुलाकात की. दास से मिलने के बाद उन्होंने दावा किया दास राज्य में राज्यसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी नीत NDA उम्मीदवारों को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि कहा कि दास ने पहले घोषणा की थी कि वह सभी विकास कार्यों के लिए सरकार के साथ रहेंगे. उन्होंने अब राज्यसभा चुनाव में बीजेपी नीत NDA उम्मीदवारों को वोट देने की बात कही है. सरमा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को पता ही नहीं है कि उनके कई विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.
सीएम सरमा ने कहा, ‘कांग्रेस (Congress) को नहीं पता कि उनके कई विधायक बीजेपी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं. हमने पहली सीट के लिए अपनी पार्टी से पबित्रा गोगोई मार्गेरिटा (Pabitra Gogoi Margherita) को नामित किया है. जबकि दूसरी सीट के लिए यूपीपीएल के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी दोनों सीटें हासिल करने में कामयाब होगी. सरमा ने कहा कि दास या तो बीजेपी उम्मीदवार या सत्तारूढ़ गठबंधन के समर्थित उम्मीदवार को वोट देंगे. राज्य की दो राज्यसभा सीटें दो अप्रैल को रिक्त हो रही हैं और इन दोनों सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है.
‘सरमा के विकास कार्यों का करते हैं समर्थन’
मुख्यमंत्री सरमा ने दास के साथ अपनी मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र में विकास गतिविधियों की समीक्षा की तथा उनमें तेजी लाने के तरीकों पर चर्चा की. दास ने संवाददाताओं से कहा कि वह सरमा के ‘विकास कार्यों’ का समर्थन करते हैं और अपने निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार के साथ रहेंगे. राहा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक दास ने 20 दिसंबर को घोषणा की थी कि उन्होंने सरकार में शामिल होने का फैसला किया है क्योंकि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस में बने रहेंगे और वह बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं.
उसके कुछ घंटों बाद, राज्य कांग्रेस ने विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और बाद में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. राज्य में राज्यसभा चुनाव पर सरमा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा कि पार्टी अपने सभी विधायकों को अपने उम्मीदवार रिपुन बोरा को वोट देने के लिए ‘तीन-पंक्ति वाला व्हिप’ जारी करेगी. बोरा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘जब हम व्हिप जारी करेंगे, तो सभी विधायकों को पार्टी के उम्मीदवार को वोट देना होगा. उन्हें अपना वोट पार्टी के पोलिंग एजेंट को भी दिखाना होगा. अगर कोई विधायक व्हिप का पालन नहीं करता है, तो सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.’
ये भी पढ़ें: कौन होगा यूपी, उत्तराखंड और गोवा का अगला सीएम? सरकार गठन पर PM मोदी कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन