उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत हासिल की है. अभी तक के नतीजों और रुझानों के मुताबिक चुनाव में बीजेपी को 274 सीट मिलती दिखाई दे रही है. बीजेपी की शानदार जीत पर अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में बीजेपी के यूपी फतह का फॉर्मूला बताया. उन्होंने कहा, जो काम 40 वर्षों में कोई नहीं कर पाया उसे मोदी जी के नेतृत्व में सीएम योगी ने कर दिखाया. कहीं न कहीं मोदी जी की छवि भारतीय जनता पार्टी के लिए चारों राज्यों में वरदान साबित हुई. पीएम मोदी की सुशासन, विकास और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस बार के चुनाव में बीजेपी को मिला है. वहीं जब योगी जी को काम करने का मौका मिला तो उन्होंने कानून व्यवस्था में सुधार किया, गुंडा अपराधी मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने का काम किया. महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिया और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर उत्तर प्रदेश में चहुंमुखी विकास का भी काम किया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, इस चुनाव की स्पष्ट रूप से आप जब तुलना करते हैं तो कोई भी दल बीजेपी के विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के सामने खड़ा होता दिखाई नहीं देता है. पहले ये गरीब के नाम पर वोट तो ले लेते थे लेकिन सत्ता में आने के बाद वो नोट बंटोरने का काम करते थे. जबकि पिछले पांच वर्षों में सीएम योगी ने सरकारी और गैर सरकारी जमीने मुक्त कराने का काम किया है तो 43 लाख पक्के मकान, हर घर को बिजली और शौचालय पहुंचाने का काम भी किया है. वहीं 15 करोड़ लोगों को महीने में दो बार अनाज देने का काम किया, मुफ्त में वैक्सीन देने का काम किया और पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज कराने का काम भी किया है. पीएम मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को योगी जी ने धरातल पर लाने का काम किया, जिसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में देखने को मिला.
अनुराग ठाकुर ने कहा, बीजेपी की जीत का सबसे बड़ा कारण ईमानदार नेतृत्व है. पिछले पांच वर्षों में न तो प्रधानमंत्री और न ही मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई एंटी-इंकमबेंसी है. वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी ने केंद्र की योजनाओं और प्रदेश की योजनाओं को ईमानदारी के साथ धरातल पर लागू करवाया है. गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है. ये अपने आपमें बड़ा फैक्टर है, जिसके सामने कोई भी दल खड़ा नहीं हो पा रहा है.
जो पिछले 40 सालों में नहीं हुआ वो इस साल हुआ
चुनाव के नतीजों को देखें तो जो पिछले 40 सालों में उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ वो इस बार हुआ. उत्तर प्रदेश में बीजेपी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई. कोई भी मुख्यमंत्री दूसरी बार जीतकर आया. ये पहले नहीं होता था. ये दिखाता है कि काम पर मुहर लगी है. विकास पर मुहर लगी है, गरीब कल्याण पर मुहर लगी है, सुशासन पर मुहर लगी है और ईमानदार छवि पर मुहर लगी है. कमल के फूल पर मुहर लगी है. आज कल का फूल, विकास, गरीब कल्याण और ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है. इसीलिए आज चारों राज्यों में कमल ही खिला है.
हम जनता के समर्थन और उसके आशीर्वाद को गंभीरता से लेते हैं
अनुराग ठाकुर ने कहा, हर चुनाव का अपना महत्व होता है, अपने मुद्दे होते हैं. आज हमने चार राज्य जीत लिए हैं तो मेरे लिए कहना आसान होगा कि हमने सेमीफाइनल जीत लिया. लेकिन सच्चाई यही है कि हर चुनाव का अपना महत्व होता है और इस चुनाव को भी हमने बहुत ही गंभीरता से लड़ा है. बात चाहे उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर की हो या फिर पंजाब की. हमने सभी जगह बेहद गंभीरता से चुनाव लड़ा है. यही कारण है कि साल 2014 के बाद से लगातार देश और प्रदेश में बीजेपी एक के बाद एक जीत हासिल करती आ रही है. हम जनता के समर्थन को और उसके आशीर्वाद को गंभीरता से लेते हैं और अपने विषयों को भी गंभीरता के साथ जनता के सामने रखते हैं. हम जो संकल्प लेते हैं उसे सिद्ध करने तक पूरी ताकत लगाते हैं. हमने कहा है कि हम अगले पांच साल में हर गरीब को पक्का मकान देंगे तो हम दे देंगे.
अखिलेश यादव ने युवाओं में नया भ्रम फैलाने का काम किया
अनुराग ठाकुर ने कहा, अखिलेश यादव ने युवाओं में नया भ्रम फैलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि नई हवा है नई सपा है. अखिलेश यादव ने ये नारा दिया और मीडिया ने भी उसे खूब दिखाया. हालांकि उत्तर प्रदेश की जनता के जवाब दिया और बताया कि वही हवा है वही सपा है और जनता इनसे खफा है. अब 10 मार्च को अखिलेश यादव कह रहे हैं कि ईवीएम बहुत बेवफा है.
अनुराग ठाकुर ने कहा- हमने आपदा में अवसर देखने का काम किया
अनुराग ठाकुर ने कहा कोरोना दुनिया के सामने बहुत बड़ा संकट था. मोदी जी के नेतृत्व में देश ने लंबी छलांग लगाई. हमने आपदा में अवसर देखने का काम किया. आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने का काम किया. वैक्सीन अपनी बनाई, पीपी किट अपनी बनाई और 180 करोड़ वैक्सीन देश में लगाने का काम किया. देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दो साल तक देने का काम किया. उत्तर प्रदेश ने एक महीने में दो बार राशन देने का काम किया. हम आपदा के समय लोगों के साथ खड़े रहे और उन्हें आपदा के संकट से बाहर निकाला. ये हमारे पक्ष में आकर चुनाव में खड़ा हुआ. अगर हमने काम नहीं किया होता तो आज गड़बड़ हो गई होती.
ये भी पढे़ं: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही तोड़ेंगे 4 रिकॉर्ड