
Holi Celebrations Live Updates: देश आज रंगों का त्योहार होली मना रहा है. कोरोना संकट के बीच राज्य सरकारों ने होली के जश्न के दौरान कोरोना संयमित व्यवहार करने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने होली के त्योहार के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध करते हुए उपद्रवियों और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों पर रोक लगाने के लिये कदम उठाए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड सरकार ने पूर्व में घोषित होली के अवकाश 18 मार्च के अतिरिक्त इस वर्ष 19 मार्च को भी होली का अवकाश घोषित किया है. वहीं पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल गुरुवार को यहां हरियाणा राजभवन में होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया. महाराष्ट्र सरकार ने होली के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र हुए बगैर त्योहार मनाना चाहिए और कोविड ‘प्रोटोकॉल’ का पालन करना चाहिए.