फलस्तीन (Palestine) के रामल्ला (Ramallah) में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य (Mukul Arya) का रविवार को निधन हो गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये जानकारी दी. वहीं फलस्तीन के शीर्ष नेतृत्व ने रविवार को आर्य के निधन पर शोक जताया. फलस्तीन के विदेश मंत्री डॉ रियाद अल-मलिकी ने आर्य के निधन पर अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के समक्ष शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई. विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. उन्होंने कहा कि वो प्रतिभावान अधिकारी थे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.
फलस्तीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आर्य के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भारत ले जाने के संबंध में इंतजाम के वास्ते वो विदेश मंत्रालय से संपर्क में है. आर्य के निधन के कारणों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. साल 2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी आर्य काबुल और मॉस्को के भारतीय दूतावास में भी तैनात रहे थे. वो पेरिस में यूनेस्को के लिए भारत के स्थाई प्रतिनिधिमंडल में भी सेवाएं दे चुके थे. आर्य ने नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में भी काम किया था.
Deeply shocked to learn about the passing away of India’s Representative at Ramallah, Shri Mukul Arya.
He was a bright and talented officer with so much before him. My heart goes out to his family and loved ones.
Om Shanti.— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 6, 2022
इसी साल जनवरी महीने में फलस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत के प्रतिनिधि कार्यालय की ओर से वेस्ट बैंक पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत प्रेरणा का स्रोत है और वैश्विक स्तर पर अग्रणी दर्जा हासिल करते हुए फलस्तीनियों के लिये बेजोड़ उदाहरण पेश करता है. फलस्तीन में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की कड़ी में ROI ने विभिन्न हिस्सों में 10-15 जनवरी के बीच कई कार्यक्रमों का आयोजन किया था.
मुकुल आर्य ने 13 जनवरी को बेतुनिया बेसिक ब्वॉयज स्कूल का किया था दौरा
इनमें हिंदी दिवस, राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाई जाने वाली स्वामी विवेकानंद की जयंती और मकर संक्रांति से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं. ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के मौके पर कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में और स्थानीय युवाओं के लिए सामाजिक संपर्क के ढांचे के तहत फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य ने 13 जनवरी को बेतुनिया बेसिक ब्वॉयज स्कूल का दौरा किया था.
1/2 As part of #AmritMahotsav activities, ROI Mukul Arya visited Inash AlUsra Society on concluding activities of #SwachhataPakhwada, & was received by DG Mr. Ali Hamdallah & Chairperson Ms. Reem Masrouji. @MEAIndia @MinOfCultureGoI @IndianDiplomacy @iccr_hq @AmritMahotsav pic.twitter.com/5zPO8R5H9L
— India in Palestine – الهند في فلسطين (@ROIRamallah) January 15, 2022
(इनपुट- भाषा के साथ)