
संसद के बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा चरण चल रहा है और आज इसका 8वां दिन है. विपक्ष पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर लगातार हंगामा बरपा रहा है. इस बीच दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 (Delhi Municipal Corporation (Amendment) Bill 2022) आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. इस विधेयक को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पेश करेंगे. केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगम को एक करने का फैसला किया है. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 11 फरवरी को खत्म हो गया था. कोरोना संकट (Corona Crisis) को देखते हुए इस बार बजट सत्र को दो चरणों में आयोजित किया गया. सत्र के दूसरे चरण में 19 बैठकें होनी हैं.