
संसद के बजट सत्र (Parliament Budget Session 2022) के दूसरे चरण की कार्यवाही आज भी जारी है. संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है. आज गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में आपराधिक प्रक्रिया विधेयक, 2022 को पेश करेंगे. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 11 फरवरी को खत्म हो गया था. कोरोना संकट (Corona Crisis) को देखते हुए इस बार बजट सत्र को दो चरणों में आयोजित किया गया है. सत्र के दूसरे चरण में 19 बैठकें होनी हैं. बजट सत्र से जुड़े हर अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.