Russia Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन के राजदूत सर्गेई किस्लिट्स्या (Ukraine Ambassador to UN Sergiy Kyslytsya) ने रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को गहरा खेद है कि खारकीव में रूसी सशस्त्र बलों द्वारा भारत का एक छात्र गोलाबारी का शिकार हो गया. हम भारत और पीड़ित के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बता दें कि मंगलवार सुबह रूस की बमबारी से भारतीय छात्र की नवीन की जान चली गई थी. कर्नाटक के हावेरी जिले के चलगेरी का रहने वाला था.
Ukraine deeply regrets that a student from India has become a victim of this shelling by the Russian Armed Forces in Kharkiv. We offer our deepest sympathies to India & the relatives of the victim: Ukraine Ambassador to UN Sergiy Kyslytsya #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/AiQda4vQAz
— ANI (@ANI) March 2, 2022
यूक्रेन में बिगड़ते हालात को लेकर भारत बेहद चिंतित-टीएस तिरुमूर्ति
वही, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत यूक्रेन में बिगड़ते हालात को लेकर बेहद चिंतित है. खारकीव में एक भारतीय नागरिक की मृत्यु पर हम उनके परिवार और इस संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाले हर नागरिक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों को अपनी सीमा खोलने और इस समय हमारे दूतावासों को सभी सुविधाएं देने के लिए धन्यवाद करते हैं.
PM मोदी ने जताया था दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन के पिता ज्ञानगौड़ा को फोन करके अपना शोक जताया था. ज्ञानगौड़ा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें उनके बेटे का शव दो या तीन दिनों के भीतर स्वदेश लाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनके बेटे को 10वीं में 96 प्रतिशत और 12वीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे और उसने डॉक्टर बनने का सपना 10वीं कक्षा में देखा था.
हम शव को बरामद करने की हर संभव कोशिश करेंगे- CM बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भारतीय छात्र के निधन पर शोक जताते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय में मेरी बात हुई है. हम शव को बरामद करने की हर संभव कोशिश करेंगे. युद्ध क्षेत्र होने के कारण यह बहुत मुश्किल है लेकिन मैंने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रार्थना की है कि पार्थिव शरीर को वहां से जल्द निकाला जाए.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का सातवां दिन
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज सातवां दिन है. खारकीव में रूस का तांडव जारी है. भारत की एडवाइजरी के बाद वह लगातार खारकीव को निशाना बना रहा है. रूस खारकीव में आर्मी कैंप, पुलिस हेड क्वार्टर और अस्पताल समेत कई सराकरी इमारतों को निशाना बना रहा है. हर मिनट मिसाइल दागी जा रही हैं. खारकीव के साथ साथ राजधानी कीव भी रूस के निशाने पर है. वह इन दोनों शहरों को पूरी तरह से तबाह कर देना चाहता है. उधर, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि खारकीव में रूस ने क्लस्टर बम से हमला किया.
टीवी 9 भारतवर्ष काफी समय से जो कह रहा था, आखिर वही हुआ. यूक्रेन की लड़ाई वर्ल्ड वॉर की तरफ आ ही गई. देखिये वॉर जोन से LIVE हाल अभिषेक उपाध्याय और चेतन शर्मा के साथ.
ये भी पढ़ें-