देश भर में कोविड-19 महामारी (Covid-19) के कारण दो साल से अधिक समय के अंतराल के बाद अमरनाथ यात्रा इस साल फिर से शुरू होने जा रही है. बता दें ये यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी. इसी बीच अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीशवार कुमार ने ऐलान किया है कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए रजिस्ट्रेशन इस साल की शुरुआत में 11 अप्रैल से शुरू होगा. एक घोषणा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रामबन जिले में एक यात्री निवास बनाया गया है, जिसमें 3000 तीर्थयात्री बैठ सकते हैं. बोर्ड को इस साल मंदिर में औसतन तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है.
अब आपको बताते हैं अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं:
रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं और तीर्थयात्री श्राइन बोर्ड की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. टाइम्स नाउ से मिली जानकारी के मुताबिक सीधे रजिस्ट्रेशन पेज पर जाने के लिए, यहां क्लिक करें. देश भर में जम्मू-कश्मीर बैंक, पीएनबी बैंक, यस बैंक और एसबीआई बैंक की 100 शाखाओं की 446 शाखाओं में भी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी दिया जाएगा जिससे श्राइन बोर्ड तीर्थयात्रियों को ट्रैक कर सके.वहीं आरएफआईडी संचालकों के लिए बीमा कवरेज अवधि बढ़ाकर एक वर्ष कर दी गई है. तीर्थयात्रियों के लिए बीमा कवर इस साल 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है.
श्रद्धालु का हेल्थ सर्टिफिकेट जरूरी
COVID-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में अमरनाथ यात्रा आयोजित नहीं की जा सकी. 2019 में भी 5 अगस्त से कुछ दिन पहले यात्रा को निलंबित कर दिया गया था, जब केंद्र ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था. यात्रा के लिए श्रद्धालु का हेल्थ सर्टिफिकेट, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अनिवार्य हैं. साथ ही एप्लिकेशन फॉर्म पूरी तरह से भरा हो.
वहीं दस हजार श्रद्धालुओं को रोजाना यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा. अमरनाथ यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से शुरू होगी. इसमें हेलिकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालु अलग होंगे. श्राइन बोर्ड इस बार बालटाल से दोमेल तक 2.75 किलोमीटर यात्रा में निशुल्क बैटरी कार सेवा मुहैया करवाएगा. बता दें साल 2022 की यात्रा में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र 28 मार्च 2022 के बाद जारी किए गए ही अधिकृत होंगे. पोस्टल सर्विस में देरी के लिए बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिम्मेदार नहीं होंगे. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, श्राइन बोर्ड को पिछले कुछ सालों के दौरान सुझाव आए थे कि संयुक्त परिवारों के सदस्य, मोहल्लों या गांवों के लोग इकट्ठा होकर यात्रा करना चाहते हैं लेकिन नजदीकी बैंक शाखाओं में रजिस्ट्रेशन का कोटा कम होता है इसलिए समूह रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें-Accidental Missile Firing case: हादसे की जांच में एक से अधिक अधिकारी पाए गए दोषी, जल्द होगा एक्शन