पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि श्रीलंका (Sri Lanka) के हम्बनटोटा (Hambantota) में चीन (China) का बढ़ता असर भारत के लिए हमेशा अहम मुद्दा रहा है. श्रीलंका हमारा पुराना सहयोगी है, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तौर पर भी. ऐसे में चीन का वहां बढ़ता वर्चस्व भारत के लिए आने वाले समय में कष्टदायी होगा.
खुर्शीद ने कहा, ‘हाल में सीमा पर चीन का रुख हमने देखा है. फिर भी आज भी हम चीन से आयात पर निर्भर हैं. हालांकि जब से सरकार आई है, वो विदेश नीति (Foreign Policy) में इसको अनदेखा करती रही है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘रूस-यूक्रेन वॉर (Russia Ukraine War) में भी ना हम इधर के रहे न उधर के. पहले से सोच समझकर हमने नीति नहीं तय की. हालांकि बाद में नॉन अलाइनमेंट को मजबूरी में अपना लिया.’
जरूरी चीजों की कीमतों में वृद्धि को लेकर साधा निशाना
सलमान ने कहा, ‘मजबूरी का नाम शुक्रिया नहीं होता. अब देखते हैं कि हम रूस को कितना समझा पाए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सरकार अनुभवी लोगों से राय नहीं लेती. विपक्ष से बात भी नहीं करती. हम अपने देश की भलाई चाहते हैं, इसलिए सरकार से सहानुभूति रखते हैं. मगर फिर भी हम क्या कर सकते हैं.’ वहीं, जरूरी चीजों की कीमतों में वृद्धि को लेकर सलमान खुर्शीद ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-नीत
केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बीजेपी ”चुनाव में मिली जीत का इस्तेमाल देश और देशवासियों को लूटने के लाइसेंस के तौर पर कर रही है.
महंगाई के मुद्दे पर उधेड़ी सरकार की बखिया
महंगाई के खिलाफ अपनी पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खुर्शीद ने आरोप लगाया कि बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र कोई कदम नहीं उठा रहा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार हर सुबह लोगों को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत का तोहफा देती है. देशभर में पिछले 16 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मोदी सरकार ने केवल पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर पिछले आठ साल में 26 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के नए PM बने शहबाज शरीफ, पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- भारत आतंक से चाहता है शांति