केरल पुलिस (Kerala Police) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मार्च में एक लड़के द्वारा कथित तौर पर भड़काऊ नारा लगाने के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. इससे पहले पुलिस ने अलप्पुझा रैली के दौरान कथित भड़काऊ नारेबाजी करने का वीडियो सामने आने के बाद सोमवार को मामले में PFI अलाप्पुझा जिला अध्यक्ष, सचिव और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उसने भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा-153-ए (विभिन्न धार्मिक समूहों में द्वेष को बढ़ावा देना) के तहत प्राथमिकी (FIR Registered) दर्ज की है.
पुलिस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, “कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-153ए के तहत प्राथिकी दर्ज की गई है. उन लोगों के समूह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जिनके साथ लड़का रैली में शामिल होने आया था.”
21 मई को वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर पीएफआई (Popular Front of India) द्वारा 21 मई को आयोजित सेव द रिपब्लिक रैली का एक वीडियो सामने आया है. रैली के दौरान एक लड़का एक व्यक्ति के कंधे पर बैठा हुआ था और कथित तौर पर भड़काऊ नारेबाजी (Provocative Slogan) कर रहा था. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि घटना का संज्ञान लेते हुए उसने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू की है.
एएनआई की ओर से दी गई जानकारी
Alappuzha, Kerala | One person has been taken into custody by police after a boy was seen raising a provocative slogan allegedly at a Popular Front of India march. Case registered against PFI Alappuzha district president, secretary and other persons under section 153A of IPC
— ANI (@ANI) May 24, 2022
लड़के द्वारा भड़काऊ नारेबाजी की विभिन्न हलकों में आलोचना की गई है. इस बीच, पीएफआई ने एक आंतरिक पत्र में कहा है कि इस तरह की नारेबाजी संगठन की नीति के खिलाफ है और वह इस मामले पर गौर करेगी.
रैली के आयोजकों ने ऐसे नारों की अनुमति नहीं दीः PFI
पीएफआई के प्रदेश सचिव सीए रउफ ने वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई में आंतरिक पत्र में कहा, “हमने अलप्पुझा की रैली के लिए पहले से नारे तय कर रखे थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ रैली में पार्टी के हजारों लोग और अन्य शामिल हुए. हमने नारेबाजी करने वाले लड़के का वीडियो देखा है. रैली के आयोजकों ने इन नारों की अनुमति नहीं दी थी. भड़काऊ नारेबाजी करना हमारे संगठन की नीति नहीं है.”
रउफ ने कहा कि आगे से इस तरह की चीजें ना हो इसके लिए कदम उठाए जाएंगे. पीएफआई की रैली के कुछ घंटे पहले बजरंग दल ने अलप्पुझा में शौर्य रैली निकाली जिसमें नारे लगाए गए कि देश को राष्ट्रविरोधियों और सांप्रदायिक सोच वालों के हवाले नहीं किया जा सकता.