कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गटर में तैरती हुई बोलतों में 7 भ्रूण मिले हैं. ये घटना यहां के मुदरगई शहर की है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) महेश कोनी ने बताया कि ये भ्रूण (Fetuses Found in Belagavi) पांच महीने पुराने हैं. इन्हें लिंग पता करने के प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. स्थानीय लोगों को भ्रूण जिस स्थान पर मिले हैं, वो जगह जिले में बस स्टॉप के पास है. इनके मिलते ही लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत की. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर आई और वहां का निरीक्षण किया.
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉक्टर महेश कोनी ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘एक कनस्तर में सात भ्रूण मिले हैं. पांच महीने के भ्रूण में भ्रूण के लिंग का पता लगाने और हत्या करने का मामला सामने आया है. जिला प्रशासन को सूचना देने के तुरंत बाद अधिकारियों की टीम गठित कर जांच की जाएगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इन भ्रूण को एक अस्पताल में रखा गया था और जांच के लिए जिला कार्यात्मक विज्ञान केंद्र लाया गया है.’ इस मामले में पुलिस केस दर्ज किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
होटल से मिला था छह माह का भ्रूण
इससे पहले बीते महीने ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश से भी सामने आई थी. यहां उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर-71 स्थित एक होटल से छह माह का भ्रूण बरामद किया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि एक महिला और पुरुष होटल के एक कमरे में दो दिन रुके थे और जब वे होटल से गए, तब वहां के कर्मचारियों को कमरे से भ्रूण मिला. अधिकारियों के मुताबिक, कमरा लेने के लिए जमा कराए गए आधार कार्ड के विवरण से महिला का पता लगा लिया गया है, जबकि पुरुष का आधार कार्ड फर्जी निकला है.
थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने बताया था कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे और निगरानी प्रणाली की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. त्रिवेदी के मुताबिक, पुलिस को शक है कि महिला के साथ आया व्यक्ति चिकित्सक था और उसने होटल के कमरे में महिला का अवैध रूप से गर्भपात किया था.