
Breaking News in Hindi: खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohamad) पर बीजेपी प्रवक्ताओं की विवादित टिप्पणी की वजह से देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा के द्रबगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के कुल 3 आतंकी मारे गए हैं. मारे गए आतंकियों से हथियार बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. दिन भर की भारत और दुनिया की सभी ब्रेकिंग न्यूज आप तक पहुंचाने का हमारा प्रयास है. समाचारों के ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.