
Breaking News Live Updates: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट की स्थिति बनी हुई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की और फिर मुंबई जाकर सीधे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) से भी मिले. राज्यपाल ने कल फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है तो बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वो कल फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे. महाराष्ट्र से इतर राजस्थान में एक शख्स की हत्या के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की गला काटकर हत्या कर दी लेकिन हत्या की इस घटना के बाद क्षेत्र में खासा तनाव है. उदयपुर हत्याकांड के बाद राज्य भर में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित करने और सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है. देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए पेज पर लगातार बने रहिए…