
असम और दिल्ली के दो बड़े नेताओं के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद जुबानी जंग जारी है. और अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुयान सरमा ने कल मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का नागरिक मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया.
रिंकी भुयान सरमा ने कल गुवाहाटी में कामरूप (मेट्रो) की सिविल जज कोर्ट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का नागरिक मानहानि का मुकदमा दायर किया. इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सिसोदिया ने 4 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि जब देश में 2020 में COVID-19 महामारी फैल रही थी तो उस समय असम सरकार ने मुख्यमंत्री की पत्नी की फर्मों और बेटे के बिजनेस पार्टनर को बाजार दर से अधिक कीमत पर पीपीई किट की आपूर्ति करने का ठेका दिया गया था,
रिंकी भुइयां सरमा के वकील पद्मधर नायक ने कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि यह मामला बुधवार को सूचीबद्ध होगा और वे आगे बढ़ेंगे.
हिमंत बिस्वा सरमा पहले ही कह चुके थे कि वह आम आदमी पार्टी के नेता के आरोपों के बाद सिसोदिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे.