भारत में पाकिस्तान के चार दूतावासों के ट्विटर अकाउंट (Pakistan Embassies Twitter Account) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इनमें पाकिस्तान का संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र का ट्विटर अकाउंट शामिल है. इससे पहले ट्विटर ने पाकिस्तान के सरकारी प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था. ट्विटर अकाउंट के इस कदम के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय (Pakistani Ministry of Foreign Affairs) के आधिकारिक अकाउंट से ट्विटर को गुहार लगाते हुए कहा गया कि इनकी फिर से बहाली की जाए. पाकिस्तान ने कहा कि अकाउंट तक उसकी तत्काल पहुंच सुनिश्चित की जाए.
दूतावासों के ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगने की खबर ऐसे वक्त पर आई है, जब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इससे पहले 16 यूट्यूब चैनल को बंद किया था. इनमें से 6 पाकिस्तान स्थित चैनल्स थे, जिनपर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक, ये यूट्यूब चैनल भारत में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी और असत्यापित जानकारी फैला रहे थे. ब्लॉक किए गए सोशल मीडिया अकाउंट्स में छह पाकिस्तान के और 10 भारत के यूट्यूब न्यूज चैनल थे, जिन्हें देखने वाले लोगों की संख्या 68 करोड़ से अधिक थी.
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…