
चीन में 2019 के आखिरी में कोरोना वायरस से दस्तक दी थी. इसके बाद कोरोना वायरस (Corona Virus) का आंतक दुनिया के कई देशों तक पहुंच गया. नतीजतन इसके तेजी से होते प्रसार को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. इसके साथ ही दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता गया तो वहीं इस बचाव के लिए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लगाने की शुरूआत हुई. कोरोना महामारी के इस आतंक से दुनिया के कई देश अभी उभरे भी नहीं है. लेकिन, इस बीच दुनिया में एक नई महामारी ने दस्तक दे दी है. असल में WHO ने मंकीपॉक्स (Monkeypox) को नई महामारी घोषित किया है. इस महामारी से अभी तक दुनिया के 14 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि इस महामारी के कारण अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने गुरुवार को मंकीपॉक्स के संक्रमण की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक दुनिया भर में मंकीपॉक्स के 14,000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. तो वहीं अफ्रीका में 5 मौतों की सूचना है.
5 दिन पहले 11, 500 मामले थे
मंकीपॉक्स दुनिया भर में तेजी से पैर पसार रहा है. असल में पांच दिन पहले यानी 15 जुलाई को WHO ने दुनियाभर में मंकीपॉक्स संक्रमण के 11634 मामलों की पुष्टि की थी. गुरुवार को यह आंकड़ा 14 हजार तक पहुंच गया है. इस तरह चार दिनों में संक्रमण के तकरीबन ढाई हजार मामले सामने आए हैं. असल में अभी तक अमेरिका, कनाड़ा में मंकीपॉक्स संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दुनिया के 75 से अधिक देशों में अभी तक मंकीपॉक्स संक्रमण रिपोर्ट हो चुका है.
भारत में अभी मंकीपॉक्स के दो मामले सामने आए
दुनिया के कई देशों में पैर पसार चुके मंकीपॉक्स ने बीते दिनों भारत में भी दस्तक दी थी. जिसके तहत केरल में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था. असल में विदेश से लौटे एक व्यक्ति को मंकीपॉक्स के जैसे लक्षण थे. जिसके नमूने जांच के लिए भेजे गए तो वह मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया था. वहीं बीते रविवार को केरल से ही मंकीपॉक्स का एक मामला सामने आया था. विदेश से लौट रहे एक यात्री की केरल एयरपोर्ट पर की गई स्क्रीन के दौरान उसमें भी मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षण थे. जिसके नमूने भी जांच के लिए भेजे गए थे, जो भी बाद में संक्रमित पाया गया था. इस तरह भारत में मंकीपॉक्स संक्रमण के दो मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से दोनों केरल से ही सामने आए हैं.
एजेंसी इनपुट के साथ