शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के यात्री विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी सामने आई है. इसके बाद इस विमान को पाकिस्तान के कराची की ओर भेजा गया है. जानकारी सामने आई है कि इंडियो के इस विमान में उड़ान के दौरान पायलट (Pilot) को तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद एहतियात बरतते हुए इस प्लेन को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया है. एयरपोर्ट पर इस विमान की जांच की जा रही है. वहीं इंडिगो एयरलाइंस कराची से इस विमान के यात्रियों (Passengers) को लेने के लिए दूसरा विमान भेजने की योजना बना रही है.
दो हफ्ते के अंदर कराची एयरपोर्ट पर उतरने वाला यह दूसरा भारतीय विमान है. इससे पहले 5 जुलाई को भी स्पाइसजेट के एक विमान को कराची में उतारा गया था. उसमें भी तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया था. स्पाइसजेट के दिल्ली से दुबई जा रहे एक विमान को ईंधन संकेतक में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था.
स्पाइसजेट का विमान भी उतरा था कराची में
पाकिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के इंजीनियरों ने स्पाइसजेट के चालक दल के सदस्यों के साथ तकनीकी खामी का पता लगाने और इसे ठीक करने के लिए काम किया. विमान की लाइट इंडिकेटर मशीनरी में समस्या थी, लेकिन इसे तुरंत ठीक नहीं किया जा सका, इसलिए यात्रियों को दुबई ले जाने के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की गई. विमान में लगभग 150 यात्री सवार थे, जिन्हें खानपान उपलब्ध कराया गया था. स्पाइसजेट का दूसरा विमान मुंबई से कराची भेजा गया था, जिससे यात्रियों को दुबई भेजा गया था.
देखें वीडियो-
कुछ अन्य विमानों में भी सामने आई थीं समस्याएं
वहीं इससे पहले भी कुछ विमानों में समस्याएं सामने आ चुकी हैं. जुलाई की शुरुआत में बैंकॉक से आ रहे विस्तारा के एक विमान के दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद उसका एक इंजन खराब हो गया था. हालांकि, विमान से सभी यात्री सुरक्षित उतर गए थे. विस्तारा एयरलाइन ने इस पूरी घटना पर कहा था कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद इंजन पर एकीकृत ड्राइव जनरेटर में विद्युत संबंधी मामूली खराबी हो गई थी. (इनपुट भाषा से भी)