तेलंगाना (Telangana) के राजीव गांधी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में खाना खाने के बाद करीब 150 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए. भोजन करने के तुंरत बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी. उनको चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगी. बताया जा रहा है कि छात्रों को फूड पॉइजनिंग है. ऐसा पहली बार नहीं है जब दूषित भोजन को लेकर IIIT-बसर (IIIT-Basar) का नाम सामने आया है. इससे पहले भी कई बार IIIT इसको लेकर सुर्खियों में रह चुका है. तबीयत बिगड़ने के बाद पहले 17 से ज्यादा छात्रों को निजामाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जबकि बाद में अन्य छात्रों को अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टर के मुताबिक, सभी छात्रों की हालत फिलहाल स्थिर है. हालांकि इनमें से दो की तबियत ज्यादा खराब है, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, जिला कलेक्टर ने बताया कि 14 डॉक्टरों और पैरामेडिकल की टीम को कैम्पस के हॉस्पिटल में नियुक्त किया गया है. अभी हालात कंट्रोल में है. कम से कम 20 छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. तेलंगाना के मंत्री इंद्राकरण रेड्डी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘ऐसा लगता है कि छात्रों को दोपहर के भोजन के लिए अंडा करी और चावल परोसा गया था. करीब 150 छात्रों ने खाना खाने के बाद बेचैनी की शिकायत की.’
600 छात्रों ने किया था भोजन
रेड्डी ने आगे कहा, ‘सभी छात्रों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. कुल 600 छात्रों ने परिसर में दोपहर का भोजन किया था. तीन सदस्यीय डॉक्टरों की एक टीम बसर पहुंच चुकी है और छात्रों का इलाज कर रही है. जबकि अन्य मेडिकल टीमों को भी संस्थान की ओर भेजा गया है. इस बीच, तेलंगाना के हेल्थ मिनिस्टर टी हरीश राव ने एक बयान में बताया कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बीमार छात्रों के बेहतर इलाज के लिए बसर में स्पेशल मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया है. निर्मल जिले के जिलाधिकारी मुशर्रफ फारूकी भी स्थिति पर करीब नजर बनाए हुए हैं.
पिछले महीने छात्रों ने किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि खाने की क्वालिटी को लेकर पिछले महीने छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था. उन्होंने मांग की थी कि खाने की क्वालिटी और यूनिवर्सिटी में जरूरी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए. वहीं, यूनिवर्सिटी में दूषित भोजन करके बीमार हुए छात्रों पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्षी कांग्रेस और बीजेपी पार्टी तेंलगाना सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. बता दें कि दूषित खाना को लेकर कई बार IIIT-बसर का नाम सामने आ चुका है.