
श्रीलंका में रानिल विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति बनने के बाद भी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार ने सेना को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए असीमित अधिकार दे दिए हैं. राजधानी कोलंबो में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. दूसरी ओर, देश में कर्नाटक से कांग्रेस के एक विधायक के. आर. रमेश कुमार ने गुरुवार को दावा किया कि पार्टी के नेताओं ने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर इतनी दौलत एकत्र कर ली है जो तीन-चार पुश्तों तक चलेगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तीन अफ्रीकी देशों में दुनिया का पहला अधिकृत मलेरिया रोधी टीका लगाने की घोषणा की है. देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए लगातार पेज पर बने रहें…