
रूस ने यूक्रेन के 4 शहरों पर कब्जा जमा लिया है. इस तरह से यूक्रेन का 18 फीसदी हिस्सा उसने फिर से अपने कब्जे में ले लिया है. इससे पहले रूसप ने गुरुवार को पुष्टि की कि वह यूक्रेन के कुछ हिस्सों को औपचारिक रूप से अपने अधिकार क्षेत्र में ले लेगा. रूस ने यूक्रेन के इन क्षेत्रों में जनमत संग्रह कराया था जिसे यूक्रेनी सरकार और पश्चिमी देशों ने अवैध बताया है. तो वहीं अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन को अरबों डॉलर की सैन्य, आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अल्पकालिक खर्च विधेयक को मंजूरी दी. इस बीच दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में जामिया नगर इलाके के होली फैमिली अस्पताल में गुरुवार शाम जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र को एक अन्य छात्र ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि उसे रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में झगड़े की सूचना मिली थी. देश-विदेश से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए लगातार पेज पर बने रहें.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में