
अगर आप फ्लाइट से ट्रेवल करते हैं तो यह खबर आपको चौंका देगी. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के आंकड़ों के मुताबिक 172 वर्करों को ऑन ड्यूटी नशे की हालत में पकड़ा गया है. यह वर्कर कुल 56 एयरपोर्ट्स से पकड़े गए हैं. यह आंकड़े इसी साल जनवरी से जुलाई के बीच के हैं. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि इन 172 वर्करों में से 58% ड्राइवर्स हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में सामने आए हैं वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई है. इस लिस्ट में गोवा, लखनऊ और बेलगाम सबसे कम मामलों के साथ निचले पायदान पर हैं.
सिविल एविएशन के दस्ते ने शिकायतों के आधार पर अलग-अलग कार्रवाई की है जिसमें इन लोगों को ड्यूटी पर नशे की हालत में पाया गया है. इन आंकड़ों की जांच बिजनेस स्टैंडर्ड ने की है. डेटा के मुताबिक 58% ड्राइवर्स के अलावा बाकी डिपार्टमेंट्स के लोग भी नशे में धुत पकड़े गए हैं. इनमें स्टेशन मैनेजर्स, एयरक्राफ्ट टेक्निशियंस, लोडर्स, पुश बैक ऑपरेटर्स, मैंटेनेंस कर्मी, रेंप सुपरवाइजर्स, बर्ड स्केरर्स, एयरक्राफ्ट रेस्क्यू और फायर फाइटिंग टीम के लोग शामिल हैं.
इनके अलावा बाकी जिन लोगों को ड्यूटी के दौरान नशे में पाया गया कि उन्हें एयरपोर्ट ऑपरेटर्स ने दूसरी कंपनियों के जरिए जॉब पर रखा गया था. इनमें कैटरिंग कंपनी, ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी, एयरक्राफ्ट मैनटेनेंस कंपनी शामिल हैं. यह स्टाफ एयरपोर्ट ऑपरेट करने के काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
किस एयरपोर्ट पर कितने केस
अगर टॉप 10 शहरों की बात की जाए जहां पर सबसे ज्यादा नशे की हालत में कर्मचारी पकड़े गए हैं तो आपको जानकार हैरानी होगी कि इस मामले में सबसे ऊपर देश की राजधानी दिल्ली है. दिल्ली में जनवरी से जुलाई के बीच कुल 34 कर्मी नशे की हालत में पकड़े गए हैं. वहीं मुंबई की बात की जाए तो यह दूसरे नंबर जमी हुई है. यहां पर पिछले दिनों 19 कर्मी पकड़े गए हैं. इन दोनों शहरों के अलावा चेन्नई-10, कोचिन-10, बेंगलुरू-7, कोलकाता-6, गुवाहाटी 6, गोवा-5, लखनऊ-5 और बेलगाव में कुल 4 कर्मी पकड़े गए.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में