
Breaking News Live Hindi: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान भीड़ में कुचलकर 151 लोगों की मौत हो गई. जबकि 82 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सियोल के योंगसेन दमकल विभाग के प्रमुख चोई सेओन-बिओम ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. सूर्योपासना के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. व्रत रखने वाली महिलाएं आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी. दिल्ली में शनिवार को छठ को लेकर पार्टियों की राजनीति तेज हो गई. सत्तारूढ़ AAP और विपक्षी BJP तथा कांग्रेस के बीच यमुना नदी में प्रदूषण और त्योहार के लिए घाटों पर तैयारियों को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई. दिनभर की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें टीवी9 के साथ.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में