
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल ने वीर सावरकर पर टिप्पणी करके ‘पाप’ कर दिया. सरमा ने कहा कि जिन्होंने देश के लिए कोई योगदान नहीं दिया, उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों पर सवाल नहीं करना चाहिए. सरमा ने कहा, ‘सावरकर ने जेल में कई साल (26) गुजारे. जो लोग उनपर सवाल खड़ा कर रहे हैं, उन्होंने देश के लिए किया ही क्या है. सावरकर के योगदान पर सवाल खड़ा करना पाप है, राहुल गांधी को यह पाप नहीं करना चाहिए.’
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वाशिम जिले में आयोजित एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि सावरकर बीजेपी और आरएसएस के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा था, ‘सावरकर दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे. उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं. गांधी ने दावा किया था, ‘सावरकर ने खुद पर एक अलग नाम से एक किताब लिखी थी और बताया था कि वह कितने बहादुर थे. वह अंग्रेजों से पेंशन लेते थे, उनके लिए काम करते थे और कांग्रेस के खिलाफ काम करते थे.’ राहुल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया.
Savarkar was in jail for 26 years, if one has to question him one should’ve done same sacrifice. Rahul Gandhi is questioning him today. It’s a sin committed by Rahul Gandhi. Savarkar created today’s India based on civilisation having pride in nationalism: Assam CM HB Sarma(19.11) pic.twitter.com/QP8tA6gmRz
— ANI (@ANI) November 19, 2022
इतिहास को फिर से लिखने की जरूरत
अहोम जनरल लाचित बोड़फुकन के 400वें जयंती समारोह से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सरमा ने दावा किया कि मुगल कभी भी पूर्वोत्तर एवं दक्षिण भारत को नहीं जीत पाए. उन्होंने कहा कि जनरल लाचित बोड़फुकन का 400वां जयंती समारोह राष्ट्रीय राजधानी में मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इतिहास को फिर से लिखने की जरूरत है क्योंकि वामपंथी इतिहासकारों ने इसे विकृत किया और ऐसा दर्शाया है कि मुगल सम्राटों ने पूरे भारत पर विजय प्राप्त कर ली थी.
Delhi | There was always a conspiracy by ‘Left people’ that India was defeated & that Aurangzeb ruled India. Left historians neglected Lachit Barphukan, Chhatrapati Shivaji because they defeated the Mughals: Assam CM HB Sarma (19.11) pic.twitter.com/0Vge2YeZOY
— ANI (@ANI) November 19, 2022
मुगल कभी नहीं जीत पाए पूर्वोत्तर भारत
सरमा ने आगे कहा कि वे पूर्वोत्तर भारत ….असम तथा दक्षिण भारत को कभी नहीं जीत पाए.’ उन्होंने कहा कि यह वामपंथी साजिश थी, जिसके तहत यह दर्शाया गया कि पूरे भारत को मुगलों ने हरा दिया और औरंगजेब ने भारत पर शासन किया. सरमा ने कहा कि वामपंथी इतिहासकारों ने लाचित बोड़फुकन, छत्रपति शिवाजी की उपेक्षा की क्योंकि उन्होंने मुगलों को हराया था. असम के सीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों से इतिहास की पुस्तकों में बोड़फुकन को शामिल करने का अनुरोध किया है.
राहुल को इतिहास की कम जानकारी
सावरकर पर टिप्पणी को लेकर सरमा ने इससे पहले भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राहुल को इतिहास की बहुत कम जानकारी है. उनके बदले किसी और ने इतिहास पढ़ लिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बारे में मैं बस इतना कहूंगा कि उन्होंने जो वीर सावरकर पर टिप्पणी की है, उसका एक ही कारण है कि उन्हें इतिहास की कम जानकारी है. लगता है राहुल के लिए इतिहास किसी और ने पढ़ा था. उन्होंने खुद नहीं पढ़ा.