Todays News Bulletin: गुड मॉर्निंग, नमस्कार, आदाब! आशा करते हैं कि आज का दिन आप सबके लिए शुभ हो. आप सबने सुबह की शुरुआत चाय के साथ की होगी…तो चलिए गरमा गरम चाय का प्याला लिए हुए हम आपको देश और दुनिया की उन तमाम खबरों से रू-ब-रू कराते हैं. पिछले 24 घंटे में ऐसी कई घटनाएं हुईं, जो ना केवल सुर्खियां बनीं बल्कि हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. शनिवार को संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन्होंने हमें संविधान दिया हम उनके सपनों को पूरा करेंगे.
वहीं, मुंबई आतकी हमलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 14 साल पहले जब भारत अपने संविधान और अपने नागरिकों के अधिकारों का पर्व मना रहा था, उसी दिन मानवता के दुश्मनों ने भारत पर सबसे बड़ा आतंकवादी हमला किया था. इसके अलावा शनिवार को ISRO ने Oceansat की सफल लॉन्चिंग की. उधर, गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. वहीं, पोरबंदर में CAPF के जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दीं. इसमें दो जवानों की मौत हो गई और दो घायल हो गए.
उधर, श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंच गया है. उस पर 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जाएगा. सनकी कोई भी मूवमेंट नहीं कर सकेगा. वहीं, सत्येंद्र जैन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने जेल में स्पेशल फूड वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया. इसके अलावा शनिवार को दो और मनहूस खबरें आईं. एक्टर विक्रम गोखले का निधन हो गया तो वहीं बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादमीर मेकी ने 64 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उधर, नेपाल में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल प्रचंड के बीच बैठक हुई. इस दौरान नई सरकार के गठन पर सहमति जताई गई.
वहीं, आज इन खबरों पर नजर रहेगी. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वन-डे हैमिल्टन में खेला जाएगा. वहीं, आज प्रधाननंत्री नरेद्र मोदी गुजरात में ताबड़तोड़ रैलिया करेंगे. इसके अलावा और कई खबरों पर हमारी नजर रहेंगी. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-
1. श्रद्धा का हत्यारा आफताब पहुंचा तिहाड़
श्रद्धा मर्डर केस का मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला तिहाड़ जेल पहुंच गया है. कोर्ट ने उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. बताया जा रहा है कि दिल दहला देने वाले अपराध के आरोपी को तिहाड़ के जेल नंबर चार में रखा गया है. उसकी निगरानी का खास ध्यान रखा गया है. उसके लॉकअप के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उसपर 24 घंटे नजर रखी जाएगी. हत्यारोपी आफताब की निगरानी में सुरक्षा गार्ड्स भी लगाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर
2. पोरबंदर में CAPF के जवान ने साथियों को मारी गोली
गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को सीएपीएफ (CAPF) के जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चला दीं. इस घटना में दो जवानों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. पोरबंदर के डीएम और जिला चुनाव अधिकारी ए एम शर्मा ने बताया कि फायरिंग की यह घटना करीब 7 बजे नवा बंदर के पास साइक्लोन रिलीफ सेंटर, तुकड़ा गोसा में हुई, जहां सीएपीएफ की टीमें रह रही थीं. उन्होंने कहा कि इंटरनल फायरिंग में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर
3. बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का निधन
बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का 64 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की. मंत्रालय ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी साझा करते हुए लिखा, बेलारूस गणराज्य के विदेश मामलों के मंत्री व्लादिमीर मेकी का आज अचानक निधन हो गया है. उनके निधन से देश को गहरा सदमा लगा है. मंत्रालय ने कहा कि मेकी ने रूसी-बेलारूसी संबंधों को और मजबूत करने में एक महान योगदान दिया. बता दें कि उन्होंने इसी 9 नवंबर को भारत का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ बैठक की थी. पढ़ें पूरी खबर
4. सत्येंद्र जैन की स्पेशल फूड वाली याचिका खारिज
तिहाड़ में बंद दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की स्पेशल फूड देने वाली याचिका पर आज राउव एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. याचिका में सत्येंद्र जैन ने जेल में ड्राई फूड्स और फल देने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे सिर से नकार दिया. बता दें कि सत्येंद्र जैन की ओर से उनके धार्मिक उपवास पर रहने के चलते विशेष भोजन की मांग की थी. बीते शुक्रवार को भी इस पर सुनवाई हुई थी. पढ़ें पूरी खबर
5. नेपाल में नई सरकार के गठन पर बनी सहमित
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल प्रचंड ने शनिवार को एक बैठक की और वे अपने पांच-दलीय सत्तारूढ़ गठबंधन को जारी रखते हुए देश में नई सरकार बनाने पर सहमत हुए. पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री देउबा और पुष्पकमल दहल प्रचंड ने काठमांडू में प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात की. सीपीएन-माओवादी सेंटर के स्थायी समिति के सदस्य गणेश शाह ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की और मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन को जारी रखने के लिए दोनों नेताओं के बीच सहमति बन गई है. पढ़ें पूरी खबर
6. ISRO ने की Oceansat की सफल लॉन्चिंग
अंतरिक्ष में भारत ने फिर से इतिहास रच दिया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार की सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर PSLV-सी 54 रॉकेट के साथ ओशनसैट-3 और आठ नैनो सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा. यह PSLV का 54वां अंतरिक्ष मिशन था. जिसके सफलता का इसरो लंबे वक्त से इंतजार कर रहा था. इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने बताया कि पीएसएलवी-सी54 ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को सफलतापूर्वक उसकी लक्षित कक्षा में स्थापित कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर
7. गुजरात चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी
बीजेपी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात विकास की गंगोत्री है और उस गंगोत्री में जब हम विकास की बात करते हैं तो हम नए संकल्प के साथ अपने आप को फिर से पुनर्स्थापित करते हुए आगे बढ़ने की बात करते हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात के लिए संकल्प पत्र में 40 वादें किए गए हैं, जिसमें पांच वर्षों में युवाओं को 20 लाख रोजगार, आईआईटी की तर्ज पर चार गुजरात प्रौद्योगिकी संस्थान (GIT) स्थापित करना और गुजरात कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य शामिल है. पढ़ें पूरी खबर
8. पश्चिमी देशों को जयशंकर का करारा जवाब
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत के रुख पर सवाल उठाने वालों को सीधा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम को भारत के इसी रवैये के साथ जीना होगा. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत भी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुद्दों पर मतभेदों के बावजूद पश्चिम के साथ काम करता रहा है. उन्होंने पश्चिम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर भारत का ये रुख आपकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं है तो ये आपकी समस्या है. विदेश मंत्री ने कहा कि रूस यूक्रेन मुद्दे पर भारत ने काफी गंभीर रुख अपनाया है. पढ़ें पूरी खबर
9. नहीं रहे एक्टर विक्रम गोखले
मशहूर एक्टर विक्रम गोखले का शनिवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके फैंस उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे थे. पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि परिवार की ओर से कहा जा रहा था कि उनकी हालत में सुधार है. लेकिन अब विक्रम गोखले हमारे बीच नहीं है. उनके फैंस को इस खबर के बाद काफी झटका लगा है. इससे पहले भी उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैली थी लेकिन एक्टर की पत्नी और बेटी ने इसे झूठा बताया था और कहा था कि वह जिंदा हैं. मगर शनिवार को वह जिंदगी की जंग हार गए. पढ़ें पूरी खबर
10 . इमरान को फिर सता रहा हमले का डर
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पार्टी के लॉन्ग मार्च को रावलपिंडी में संबोधित किया. इमरान ने यहां एक बार फिर दावा किया है कि उनकी हत्या की नाकाम कोशिशों के तीन अपराधी उन्हें फिर से निशाना बनाने की ताक में है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी पीटीआई ने मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से अलग होने का फैसला किया है. इनके अलावा इमरान ने नवाज परिवार को निशाने पर लेते हुए चोर बताया और कहा कि उन्होंने पाकिस्तान को कमजोर किया है. पढ़ें पूरी खबर