आज का मौसम: दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड तक सर्दी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है. राजस्थान के फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया. वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की रात में राजधानी में न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया. जबकि मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम तापमान पंतनगर में 4.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो कम था. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उसने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 91 और 39 के बीच रही. मौसम कार्यालय ने शनिवार को कुल मिलाकर आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है, हालांकि सुबह में कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 223 (खराब) रहा.
फतेहपुर में पारा शून्य डिग्री पहुंचा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य डिग्री सेल्सियस, चुरू में 1.3 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, करौली में 4.2 डिग्री, अलवर में 4.8 डिग्री, संगरिया में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, पिलानी में 5.1 डिग्री, नागौर में 5.5 डिग्री, गंगानगर में 6.9 डिग्री, बीकानेर में 8.0 डिग्री व भीलवाड़ा में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री व 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सर्दी में बढ़ोतरी की संभावना
वर्तमान में चुरू और सीकर जिलों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं. आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में और एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान चूरू और सीकर जिलों में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जा सकते हैं. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले सप्ताह (16-22 दिसंबर) के दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना है. वहीं दूसरे सप्ताह (23-29 दिसंबर) में न्यूनतम तापमान में और हल्की गिरावट होने से सर्दी में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत या औसत से नीचे दर्ज किए जाने की संभावना है.
उत्तराखंड में लगातार गिर रहा पारा, बढ़ेगी ठंड
उत्तराखंड की राजधानी दून में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी. साथ ही अगले 24 घंटे में आसमान साफ रहेगा लेकिन अधिकतम तापमान के 23.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने से ठंड का अहसास होगा. वहीं रुड़की में शुक्रवार को मौसम बिगड़ा दिखाई दिया. एक ही दिन में अधिकतम तापमान भी साढे़ तीन डिग्री नीचे गिर गया.