भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार उनके एक वीडियो पर बवाल हो रहा, जिसमें बीजेपी के एक नेता ने राहुल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह से अपने जूते का फीता बंधवाने का आरोप लगाया. बाद में जितेंद्र सिंह ने साफ किया कि वह राहुल गांधी का नहीं बल्कि अपने जूते का फीता बांध रहे थे. बीजेपी आईटी सेल के नेता अमित मालवीय का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. उन्होंने कहा कि वह मालवीय के खिलाफ मानहानि का केस भी करेंगे.
अमित मालवीय ने यात्रा का एक वीडियो क्लिप साझा किया था जिसमें जितेंद्र सिंह को राहुल गांधी के सामने घुटने टेकते हुए देखा जा सकता है. बीजेपी आईटी प्रभारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने के लिए कांग्रेस नेता घुटने के बल बैठ गए. मालवीय ने अपने ट्वीट में कहा, घमंडी हकदार बव्वा खुद की मदद करने के बजाय उनकी पीठ थपथपाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि, “इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खड़गे जी? कांग्रेस में पिद्दियों की कमी नहीं है.”
‘राहुल जी ने मुझे अपना फीता बांधने कहा’
मालवीय के ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता एक्शन में आए और झूठे दावे के लिए उन्होंने मालवीय को माफी मांगने के लिए कहा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा इशारा किए जाने के बाद वह अपने जूतों के फीते बांधने के लिए झुके थे. उन्होंने कहा, “मुझे पता नहीं था कि मेरे जूते का फीता खुल गया है. राहुल जी ने इशारा किया और कहा कि बांध लो नहीं तो मैं गिर जाऊंगा. इसलिए, मैंने उनसे दो मिनट रुकने का अनुरोध किया और मैंने अपने फीते बांध लिए. वे (बीजेपी नेता) नहीं जानते कि राहुल गांधी ने जो जूते पहने थे, वे बिना फीते के थे. उन्होंने कहा कि अगर ट्वीट नहीं हटाया गया तो वह मालवीय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे.”
Former union minister Bhanwar Jitendra Singh goes down on his knee to tie Rahul Gandhis shoe lace. The arrogant entitled brat instead of helping himself is seen patting his back
इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खड़गे जी? कांग्रेस में पिद्दियों की कमी नहीं है। pic.twitter.com/FtHCCwNTwu
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 21, 2022
कांग्रेस ने लगाया देश को गुमराह करने का आरोप
कांग्रेस पार्टी ने भी अमित मालवीय पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी आईटी सेल फेक न्यूज चलाता है.” पार्टी ने इस छोटी सी बात को गलत तरीके से पेश करके देश को गुमराह करने के लिए बीजेपी नेता से माफी मांगने की अपील की. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी के जूते की तस्वीर के साथ अलग-अलग एंगल से वीडियो क्लिप और तस्वीरें भी साझा कीं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को मुंडका बॉर्डर पर राजस्थान से हरियाणा में दाखिल हुई. इसका स्वागत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा पार्टी के अध्यक्ष उदय भान, हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल और अन्य ने किया.