तेलंगाना की टीआरएस सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठीं YSRTP चीफ वाईएस शर्मिला को हैदराबाद के एक लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. राज्य की चंद्रशेखर राव सरकार ने शर्मिला को ‘प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा’ जारी रखने की इजाजत नहीं दी थी. जिसके बाद उन्होंने इसके विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी. शर्मिला शुक्रवार से अनशन पर है, जिस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई. YSRTP चीफ को जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने वाईएस शर्मिला की सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. इससे पहले डॉक्टरों ने बताया था कि उनके ब्लड प्रेशर और ग्लूकोज का लेवल गिर गया था. डॉक्टरों ने डिहाइड्रेशन पर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि इसकी वजह से इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की परेशानी पैदा हो सकती है, जो किडनी के लिए नुकसानदायक है. हालांकि अब उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. शर्मिला शुक्रवार को अपने ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि अदालत की इजाजत होने के बावजूद राज्य की पुलिस उन्हें ‘पदयात्रा’ जारी रखने की अनुमति नहीं दे रही है.
शर्मिला ने तेलंगाना सरकार पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा था, ‘मैं भूख हड़ताल पर बैठी हूं और तेलंगाना में लोकतंत्र की रक्षा की मांग कर रही हूं. मुझे अपनी पदयात्रा जारी रखने की इजाजत दी जाए.’ उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि उनकी बस को जला दिया गया और कार्यकर्ताओं को पीटा गया. शर्मिला ने कहा, ‘मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव मेरी पदयात्रा को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मेरी बस को जला दिया गया. मेरे लोगों को पीटा गया. मुझ पर हिंसा का आरोप लगाया गया. बाद में मुझे ही गिरफ्तार कर लिया गया और हैदराबाद ले जाया गया. अगले दिन कोर्ट ने मुझे पैदल मार्च जारी रखने की इजाजत दे दी, लेकिन अब पुलिस मुझे इसे जारी रखने की इजाजत नहीं दे रही है.’
पुलिस ने जबरन तोड़ा कार का दरवाजा
29 नवंबर को वाईएस शर्मिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. टीआरएस के कुछ समर्थकों ने उनकी एसयूवी कार के साथ तोड़फोड़ की थी. YSRTP चीफ पर कई आरोपों में मामला भी दर्ज किया गया. इसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. शर्मिला को सोमाजीगुड़ा से उस समय हिरासत में लिया गया जब वह मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास का घेराव करने के लिए प्रगति भवन जा रही थीं. हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने एक क्रेन की मदद से उनकी कार को उठा लिया, वो भी तब जब वो कार में बैठी थीं. पुलिस ने जबरन उनकी कार का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और पुलिस थाने ले गई. बता दें कि शर्मीला आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन हैं और राजनीति में वह काफी सक्रिय हैं.