तमिलनाडु के एक 22 साल के छात्र की चीन में मौत हो गई है. उसकी मौत बीमारी के चलते हुए है. अब परिवार ने उसके शव को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है. मृतक छात्र का नाम अब्दुल शेख है. वह पिछले पांच साल से चीन में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहा था. अब्दुल शेख भारत लौट आया था, लेकिन वह अभी हाल ही में 11 दिसंबर को किकिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप के लिए वापस चीन चला गया था.
अब्दुल शेख ने आठ दिन प्रोटोकॉल पूरा किया और बीमार होने पर विश्वविद्यालय में इंटर्नशिप कर रहे थे. उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराना पड़ा था, जहां उनकी मौत हो गई. अब्दुल शेख के एक रिश्तेदार ने विदेश मंत्रालय से शव को घर वापस लाने में मदद करने की अपील की है ताकि परिवार अंतिम संस्कार कर सके. पीड़ित परिवार ने तमिलनाडु सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है.
अमेरिका में तीन भारतीयों की मौत
वहीं, पिछले हफ्ते अमेरिकी के एरिजोना में जमी हुई झील पर चलने के दौरान बर्फ में गिरकर एक महिला समेत तीन भारतीय नागरिकों की डूबने से मौत हो गई थी. तीनों मध्य एरिजोना शहर पेसन से लगभग 30 मील दूर वुड्स कैन्यन झील पर चल रहे थे. इसी दौरान बर्फ की परत टूट गई और वे पानी में डूब गए थे. कोकोनीनो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा था कि पीड़ितों की पहचान 49 वर्षीय नारायण मुद्दाना, 47 वर्षीय गोकुल मेदिसेटी और हरिता मुड्डाना के रूप में हुई. हरिता मुड्डाना की उम्र स्पष्ट नहीं हो सकी थी.
अधिकारियों ने कहा था कि वे एरिजोना के चांडलर में रहते थे और मूल रूप से भारत के थे. इमरजेंसी क्रू ने सबसे पहले हरिता मुड्डाना का शव पाया था. शेरिफ के कार्यालय ने एक बयान में कहा था, “प्रतिक्रिया दल और अग्निशमन इकाइयां महिला को पानी से बाहर निकालने और जीवन रक्षक उपाय करने में सक्षम थीं, लेकिन उसकी मौत हो गई थी.” शेरिफ के कार्यालय ने कहा था कि इसके बाद बचाव दल ने झील पर एक किराए की सेवा से एक नाव खरीदी और अन्य लोगों को खोज शुरू की. मंगलवार को तीनों की पहचान कर ली गई.