
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादव के निधन पर शोक जताया. पीएम मोदी ने निधन पर कहा, “शरद यादव के निधन से दुखी हूं. सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे वर्षों में, उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया.” देश के कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी यादव के निधन पर शोक जताया. दूसरी ओर, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संगठन के स्वयंसेवकों के लिए प्राचीन काल से भगवान हनुमान और इतिहास काल से 17वीं शताब्दी के मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज आदर्श हैं. वहीं उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के सालरा गांव में एक दलित युवक जब पूजा करने के लिए मंदिर में दाखिल हुआ तो लोगों के एक समूह ने जलती लकड़ियों से उस पर कथित तौर पर हमला किया. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें…