
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास और मैक्सिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसी के साथ ही घने कोहरे की चादर ने मानो पूरे उत्तर-पश्चिम भारत को अपनी चपेट में ले लिया हो. उत्तराखंड के हिमालयी शहरजोशीमठ के सिंगधार वार्ड में शुक्रवार की शाम को एक मंदिर ढह गया, जिसने एक बड़ी आपदा के डर के साए में रह रहे लोगों को और अधिक चिंतित कर दिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में रैली को संबोधित कर आने वाले विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंकेंगे. देश और विदेश की अन्य खबरों के लिए बने रहिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ.