Todays News Bulletin: दोस्तों, गुड मॉर्निंग, नमस्कार, आदाब! टीवी9 भारतवर्ष के इस खास बुलेटिन में आपका स्वागत है. आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए अच्छा हो. सुबह-सुबह हम आपको उन तमाम बड़ी खबरों से अवगत कराएंगे जो शनिवार की सुर्खियां बनीं. ऐसे में सबसे पहले बात करते हैं जोशीमठ की. जोशीमठ धीरे-धीरे दरक रहा है और घरों, सड़कों तथा खेतों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ रही हैं और स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें कई घर धंस गए हैं.
जोशीमठ में 11 और परिवारों को शनिवार को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. शहर में दरार से प्रभावित घरों की संख्या बढ़कर 603 हो गई है. इसके साथ ही अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. उधर, पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसकी जमानत याचिका पर 11 जनवरी को सुनवाई होगी. वहीं, शनिवार को पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ. डॉक्टर बलबीर सिंह को कैबिनेट में शामिल किया गया है. वहीं, हरजोत बैंस से माइनिंग और जेल विभाग विभाग छीन लिया गया है.
आतंक संगठन टीआरएफ ने कश्मीरी पंडितों की हिट लिस्ट जारी की है और बताया है कि उन्हें अब कब टारगेट करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य सचिवों के सम्मेलन में कहा कि भारत इंफ्रा, इनवेस्टमेंट, इनोवेशन और इन्क्लूजन से विकसित बनेगा. उधर, मेक्सिको सिटी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां दो सबवे ट्रेन की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हो गए. वहीं, शनिवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. तीसरे और निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक जड़ा.
1. सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जोशीमठ का केस
उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने आज अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.अधिवक्ता अंजनी कुमार मिश्रा के जरिए दाखिल की गई में कहा गया है कि, जनता के जन माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भू स्खलन, भू धंसाव, भूमि फटने जैसी घटनाओं से निपटने के लिए उसे राष्ट्रीय आपदा की श्रेणी में घोषित कर त्वरित और कारगर कदम उठाने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर
2. PM मोदी ने बताया भारत कैसे बनेगा विकसित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए बुनियादी ढांचा (इंफ्रास्ट्रक्चर), निवेश (इनवेस्टमेंट), नवाचार (इनोवेशन), समावेशन (इनक्लूजन) के चार स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. पीएम मोदी ने मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में स्थिरता लाने के लिए पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. इस दौरान उन्होंने एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम की शुरुआत की और राज्यों से ब्लॉक स्तर पर चल रहे एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम का अनुसरण करने की सलाह दी. पढ़ें पूरी खबर
3. श्रीलंका को हराकर भारत जीता टी-20 सीरीज
नये साल में नये दौर की शुरुआत कर रही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बेहतरीन जीत के साथ अपना खाता खोला है. श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया ने 91 रनों के बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बल्ले के साथ ही गेंद से भी कमाल दिखाया. सूर्यकुमार यादव ने आतिशी शतक के साथ बुनियाद तैयार की, जिसके बाद खुद कप्तान पंड्या समेत अन्य गेंदबाजों ने जीत की इमारत खड़ी की. पढ़ें पूरी खबर
4. आसिफ मकबूल डार आतंकी घोषित
केंद्र सरकार का आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त एक्शन जारी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज शनिवार को भी एक बड़ा फैसला लिया. मंत्रालय ने सऊदी अरब में रहने वाले डॉक्टर आसिफ मकबूल डार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम अधिनियम)-1967 (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है. मकबूल यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित होने वाले 52वें आतंकी हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना ने कहा गया कि डॉक्टर आसिफ मकबूल, जो वर्तमान में दमन, अश शरकियाह, धहरान, सऊदी अरब में रह रहा है. वह जम्मू-कश्मीर में बारामूला के वगूरा के बंडे पायीन का रहने वाला है और आतंकी संगठन हिज्ब-उल-मुहाहिदीन से जुड़ा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर
5. पेशाब कांड का आरोपी शंकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एअर इंडिया की उड़ान के दौरान महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को आज शनिवार को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Remand) में भेज दिया. शंकर की जमानत याचिका पर सुनवाई अगले हफ्ते होगी. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर पेशाब करने के आरोपी शंकर को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया. पटियाला हाउस कोर्ट में शंकर मिश्रा की पेशी के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी से पूछताछ इसलिए जरूरी है, ताकि चालक दल के सदस्य, कैप्टन उसकी पहचान कर सकें. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की तीन दिन की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट में ठुकरा दिया. पढ़ें पूरी खबर
6. पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शनिवार को पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है. यह फेरबदल भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते आम आदमी पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी के इस्तीफे के मद्देनजर किया गया है. इस दौरान डॉक्टर बलबीर सिंह को कैबिनेट मे शामिल किया गया है. उन्हें राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के समक्ष शपथ दिलाई गई है. बलबीर सिंह को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय देख रहे चेतन सिंह जोरमाजरा को सरारी के सभी मंत्रालयों का चार्ज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर
7. TRF ने जारी की कश्मीरी पंडितों की हिट लिस्ट
आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने कश्मीरी पंडितों के खिलाफ एक लिस्ट जारी की है. जानकारी के अनुसार ये लिस्ट गृह मंत्रालय की ओर से प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद जारी की है. आतंकी संगठन ने आज यानी शनिवार को उन लोगों पर आतंकी हमलों की चेतावनी दी, जिनके नाम उसने हिट लिस्ट में जारी किए हैं. सच्चाई उजागर होने के बाद, टीआरएफ खुद को एक स्थानीय आतंकवादी समूह के रूप में पेश करना चाहता है, जबकि वास्तव में यह पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा की शाखा है. पढ़ें पूरी खबर
8. मेक्सिको सिटी में बड़ा हादसा
दक्षिण अमेरिकी देश मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दो मेट्रो ट्रेनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी. मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शीनबाउम ने ट्वीट कर बताया कि यह दुर्घटना राजधानी की मेट्रो प्रणाली की लाइन-3 पर हुई. उन्होंने दुर्घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी. पढ़ें पूरी खबर
9. केविन मैक्कार्थी अमेरिकी प्रतिनिधी सभा के नए अध्यक्ष
रिपब्लिकन पार्टी के नेता केविन मैक्कार्थी को शनिवार को अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा का अध्यक्ष चुन लिया गया जिससे देश में पिछले कुछ समय से पैदा गतिरोध खत्म हो गया है. 57 वर्षीय मैक्कार्थी डेमोक्रेटिक पार्टी की 82 वर्षीय नैंसी पेलोसी का स्थान लेंगे जो 8 नवंबर को हुए मध्यावधि चुनाव के बाद सदन में बहुमत खो बैठी थीं. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने 435 सदस्यीय सदन में 222 सीट जीती थीं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ने 212 सीट जीती थीं. पढ़ें पूरी खबर
10. अमेरिका में फिर के पास गोलीबारी, एक की मौत, 2 घायल
अमेरिका में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम के पास शनिवार तड़के हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. केटीएलए-टीवी ने बताया कि एक बंदूकधारी ने उस समय अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जब लोग देर रात करीब 1:20 बजे एक इमारत से बाहर निकले. लॉस एंजिलिस पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया. पढ़ें पूरी खबर