
ट्रेनों का लेट होना आम बात हैं लेकिन जब आपकी फ्लाइट लेट हो वो भी एक दो घंटे नहीं पूरे 13 घंटे तो आप पर क्या गुजरेगी समझ सकते हैं. शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां, 170 यात्रियों को लेकर दुबई के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट तय समय से 13 घंटे बाद उड़ान भरी. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने वाले विमान में तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट को लेट करना पड़ा.
फ्लाइट को गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे उड़ान भरना था लेकिन, विमान शुक्रवार सुबह 4 बजे उड़ान भरा. फ्लाइट में हुई देरी को लेकर टाटा की मालिकाना हक वाली कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि यात्रा के समय में बदलाव के बाद 120 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोका गया था जबकि 50 यात्रियों को लाउंज समेत कुछ स्पेशल सुविधाएं मुहैया कराई गई थी.
एयरपोर्ट पर ही गुजरी यात्रियों की रात
विमान के लेट होने के बाद यात्रियों की रात एयरपोर्ट पर ही गुजरी. टाटा ग्रुप की ओर से मुंबई में चार लग्जरी होटल ऑपरेट किए जाते हैं इसमें एक तो डोमेस्टिक एयरपोर्ट टर्मिनल परिसर में ही स्थित है. कंपनी की ओर से बयान में कहा गया है कि यात्रियों की दिक्कतों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए गए. सभी लोगों को खाना उपलब्ध कराया गया. एयर पर उपस्थित लाउंज की सुविधा मुहैया कराई गई.
दूसरा विमान आया तब भरी गई उड़ान
तीन बजे उड़ान नहीं भरने के बाद 7 बजे उड़ान भरने की बात कही गई लेकिन बाद में घोषणा की गई कि कंपनी दूसरे विमान की व्यवस्था कर रही है. जिसकी वजह से उड़ान में और देरी होगी. इसके बात यात्री पूरी रात एअर इंडिया के विमान का इंतजार करते रहे. रात में जब जेद्दाह से विमान वापस आया तब इन यात्रियों को लेकर उड़ान भरा.