देश को आजाद हुए 75 साल हो गए, लेकिन आज भी दहेज प्रथा जारी है. इस प्रथा ने लाखों की जिंदगी बर्बाद कर दी, कई घर तबाह कर दिए और लाखों लोगों की जान ले ली. दहेज से जुड़ा एक ताजा मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां ज्यादा समान का मांग कर रहा दूल्हा शादी के मंडप में नहीं पहुंचा और उसकी दुल्हन तैयार होकर बैठी रही. बाद में दुल्हन के पिता को शादी तुड़वानी पड़ी. मामला अब थाने तक पहुंच गया है.
दरअसलमौलाली में ल बस ड्राइवर के रूप में काम रहे 25 साल का मोहम्मद जकारिया का बंडलागुड़ा के रहमत कॉलोनी की रहने वाली 22 साल की हीना फातिमा का शादी तय हुआ था. रविवार को मस्जिद में निकाह होने वाला था, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. मंडप सजाया गया, मेहमानों को निमंत्रित भेजा गया और भोजन के लिए तरह तरह के पकवान तैयार किए गए.
दूल्हे के घर नहीं थी शादी की कोई तैयारी
निकाह के लिए दुल्हन भी सज धज कर बैठ गई, लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हे ने निकाह करने से इनकार कर दिया. उसने कहा दहेज में ज्यादा सामान मांगा और जब लड़की वालों ने देने से इनकार कर दिया तो उसने निकाह करने से मना कर दिया. एक एक कर सभी रिश्तेदार मंडप से चले गए. बात बन जाए, इसलिए दुल्हन के पिता दूल्हे के घर पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने देखा तो उनके घर शादी की कोई भी तैयारी नहीं थी.
दूल्हा और दुल्हन की थी यह दूसरी शादी
जब दूल्हे और उसके पिता से दुल्हन के पिता ने सवाल किए तो उन्होंने कहा कि हमने निकाह से पहले दहेज में जो सामान मांगे थे, वह हमें नहीं मिले. इसलिए हम इस शादी के लिए तैयार नहीं हैं. इसके बाद दुल्हन के पिता ने उनको बहुत मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. बाद में लड़की पक्ष तो पुलिस का सहारा लेना पड़ा. दुल्हन के पिता ने दूल्हे और उसके परिवारवालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. बताया जा रहा है कि दूल्हा और दुल्हन की यह दूसरी शादी है, किसी कारणवश इनकी पहली शादी टूट गई थी.