बीएसएफ (BSF) ने रविवार को पंजाब के गुरदासपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. ड्रोन के साथ चार पेकेट (2.7 kg) हेरोइन भी बरामद की गई. इस साल की यह पांचवीं घटना है. बीएसएफ ने पिछले 3 हफ्तों में कम से कम पांच पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराया है. ये ड्रोन्स पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार ड्रग्स ले जा रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि इन ड्रोन्स से कम से कम 10 किलो हेरोइन जब्त की गई.
उन्होंने बताया कि इनमें से दो मामलों में ड्रोन में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरियां जाहिरा तौर पर कराची स्थित एक कंपनी द्वारा निर्मित की गई थीं. पिछले साल सुरक्षाकर्मियों ने भारत में उड़ रहे 22 ड्रोन को मार गिराया था. इनमें से 9 ड्रोन अमृतसर स्टेशन मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में शूट किए गए, जबकि आठ फिरोजपुर में. दोनों जगहों पर अलग-अलग गांवों को ड्रॉप-ऑफ जोन के तौर पर इस्तेमाल किया गया था.
ड्रग तस्करी में हो रहा ड्रोन का इस्तेमाल
वहीं, 2021 में इस तरह का केवल एक मामला सामने आया था. 2020 में एक भी नहीं. वहीं, 2019 में दो मामले सामने आए थे. मई 2019 में बीएसएफ ने एक ड्रोन को पकड़ा था, जिसका इस्तेमाल ड्रग कैरियर के रूप में किया जा रहा था. इस साल इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी ने बीएसएफ को सीमा पर निगरानी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. बीएसएफ की पंजाब सीमा इकाई के महानिरीक्षक आसिफ जलाल ने कहा, जवाबी कार्रवाई की तैनाती के बाद ड्रोन अंदर नहीं बल्कि सीमा के 1 किमी के अंदर उड़ान भरते रहते हैं. कई बार वे सेकंड के भीतर लौट आते हैं.’
अमृतसर-तरनतारन में अधिकतर मामले
उन्होंने कहा, ‘इससे पहले ड्रोन घुसपैठ के अधिकांश मामले अमृतसर और तरनतारन जिलों में होते थे. अब स्थिति बदल गई है. हम सीमावर्ती इलाकों में ड्रॉप जोन पर फिर से काम कर रहे हैं. सैनिकों की तैनाती से बीएसएफ को तस्करों पर दबाव बनाने में मदद मिली है और हम पिछले दो वर्षों में कई मामलों का भंडाफोड़ करने में सफल रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने सीमावर्ती इलाकों के लोगों के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है, जो हमें ड्रोन घुसपैठ और अपराधी के साथ उसके संबंध होने की जानकार देते हैं. हम उसकी पहचान को उजागर नहीं करते हैं.’