
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ये मछुआरे सरक्रीक में भारतीय सीमा में आ गए थे. बीएसएफ ने कहा कि उनके पास से या उनकी नौका से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के अभियंता वीके राम को धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया. अधिकारियों के अनुसार यह धनशोधन मामला राज्य ग्रामीण विकास विभाग और उसकी कुछ योजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. वहीं रिश्वत केस में अपने पीए रिशम गर्ग की गिरफ्तारी के बाद से ही पंजाब विजिलेंस की जांच के रडार पर चल रहे आम आदमी पार्टी के भटिंडा देहाती से विधायक अमित रतन कोटफत्ता को आखिरकार विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें…