
त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज गुरुवार को वोटिंग कराई जा रही है. प्रशासन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरणकुमार दिनाकरो ने बताया कि 3,337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा, जिनमें से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है. इस बीच कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले बुधवार को चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि प्रदेश के मतदाताओं में भय का माहौल दूर करने के लिए समय रहते कदम उठाया जाए. सत्तारुढ़ बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, एक सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा. माकपा 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. त्रिपुरा में वोटिंग से जुड़ी खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें…