समलैंगिक विवाह (Same Gender Marriage) पर जस्टिस एसएन ढींगरा समेत 22 पूर्व जजों ने एक बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर संसद और विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए. पूर्व जजों ने समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई से असहमति जताते हुए यह बयान जारी किया है. अलग-अलग हाईकोर्ट के पूर्व जजों ने अपने बयान में कहा कि यह हमारी ठोस राय है कि समाज से जुड़े ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर व्यापक स्तर पर बहस संसद और राज्य विधानसभा में होनी चाहिए. इस तरह का कानून बनाने से पहले समाज की राय लेनी चाहिए. कानून को समाज की इच्छा का प्रतिनिधित्व करना चाहिए, क्योंकि सिर्फ कुछ संभ्रांत वर्ग इस इच्छा को पूरा नहीं करता. पूर्व जजों ने कहा कि हम सम्मानपूर्वक समाज के जागरूक सदस्यों से आग्रह करते हैं ऐसा करना भारतीय समाज और संस्कृति के हित में है.
A group of former Judges issue a statement over the issue of legalisation of same-sex marriage. "We respectfully urge the conscious members of the society including those who are pursuing the issue of same-sex marriage In Supreme Court to refrain from doing so in the best pic.twitter.com/FJZsdkPPLr
— ANI (@ANI) March 29, 2023