नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को कनार्टक का दौरा करेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम 16,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यही नहीं पीएम आज कनार्टक को एक बड़ा तौफा भी देंगे. पीएम मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे देश को समर्पित करेंगे. 8480 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा ये एक्सप्रेसवे 118 किलोमीटर लंबा है. बता दें बेंगलुरु-मैसूर के बीच यात्रा का समय अब 3 घंटे से घटकर मात्र 75 मिनट रह जाएगा. इस साल छठी बार पीएम मोदी कर्नाटक जा रहे हैं. राज्य में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिस कारण यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास पीएम मोदी आज मांड्या पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे वो कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे धारवाड़ जाएंगे, वहां पर IIT Dharwad का दौरा करेंगे. वहीं शाम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इसके साथ सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी देश को समर्पित करेंगे. इस रिकॉर्ड को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता मिली है. दो ट्रेनों को देंगे हरी झंडी बता दें 20 करोड़ रुपए की लागत से 1,507 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म को बनाया गया है. वहीं हुबली-धारवाड़ के बीच दो ट्रेनों को भी पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अभी कर्नाटक में बीजेपी की चार विजय संकल्प यात्राएं चल रही हैं. इन यात्राओं का समापन 25 मार्च को एक बड़ी जनसभा के रूप में होगा. पीएम मोदी इस जन सभा को संबोधित करने के लिए एक बार फिर कर्नाटक आएंगे. पीएम मोदी क्षेत्र में जल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए धारवाड़ में जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखेंगे. इसे 1,040 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा. साथ ही पीएम 150 करोड़ रुपए की लागत से तुप्पारीहल्ला फ्लड डैमेज कंट्रोल प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे, इस. परियोजना का उद्देश्य बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करना है .
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. हैदराबाद हाउस में ...
-
रोमानिया के बुखारेस्ट से खास इंडिगो फ्लाइट से 219 भारतीय नागरिक वापस भारत लौट आए हैं. दिल्ली वापस लौटे 219 भारतीय नागरिकों का दिल्ली एयरपोर...
-
गली-मोहल्ले तक कोरोना की दस्तक, अगर तीसरी लहर पीक पर पहुंची तो एक दिन में 16 लाख केस आने की संभावना!सरकार की तरफ से ये बात कही जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना वायरस का इन्फेक्शन शहर दर शहर लोगों को अपनी चपेट में ...
-
अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) के पांगिन में रविवार भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4....